कश्मीर: श्रीनगर में आतंकी हमला, गोलीबारी में इंस्पेक्टर शहीद

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार को एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए CID के एक इंस्पेक्टर की हत्या कर दी। आतंकियों ने जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट में तैनात इंस्पेक्टर को गोलियों से भून दिया। श्रीनगर के नौगाम इलाके में हुई घटना में शहीद हुए इंस्पेक्टर की पहचान परवेज अहमद डार के रूप में हुई है और वह श्रीनगर के पारिमपोरा पुलिस स्टेशन पर तैनात थे। संयुक्त बलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।

इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में 3 खूंखार आतंकी मारे गए थे। इन तीन खूंखार आतंकवादियों में से एक मुदस्सिर पंडित था जो मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में शामिल था। मारा गया एक अन्य आतंकवादी पाकिस्तान का निवासी था। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया था कि मारे गए तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी कमांडर थे। उन्होंने कहा कि यह अभियान पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण था क्योंकि ये आतंकवादी अनेक हमलों और हत्याओं में शामिल थे।

विदेशी आतंकवादी की पहचान असरार अब्दुल्ला के तौर पर हुई है, वह पाकिस्तान का रहने वाला था और उत्तर कश्मीर में 2018 से सक्रिय था। दिलबाग सिंह ने बताया था कि ये आतंकवादी दो बड़े हमलों में भी शामिल थे, जिनमें से एक 29 मार्च को हुआ था, जिसमें दो निगम पार्षदों और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी। दूसरा हमला 12 जून को हुआ था, जिसमें दो पुलिसकर्मी और दो आम नागरिक मारे गए थे। मुठभेड़ रविवार देर रात तब शुरू हुई थी, जब सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में पंडित सहित कम से कम तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here