राजधानी लखनऊ में केजरीवाल ने खोला मोर्चा

आम आदमी पार्टी के मुखिया व अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पुरानी सरकारों ने कब्रिस्तान और योगी जी ने श्मशान बनवाए, लेकिन यदि हमें मौका मिला तो यहां स्कूल, अस्पताल बनवाएंगे। यही नहीं प्रदेश में सरकार बनने पर 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए सम्मान राशि के रूप में दिए जाएंगे। साथ ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त होगी, दिल्ली की तरह उप्र. में भी मुफ्त बिजली मिलेगी और बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा।

केजरीवाल रविवार को राजधानी के स्मृति उपवन में आयोजित पार्टी की रैली में प्रदेश भर से आए लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि  यहां योगी सरकार ने न केवल श्मशान घाट बनवाए, बल्कि बहुत से लोगों को कोविड काल में श्मशान घाट पहुंचाने का काम भी किया। पूरी दुनिया में सिर्फ यूपी ऐसा राज्य है जहां करोना का सबसे ज्यादा मिस मैनेजमेंट हुआ। इनका इतना बुरा मैनेजमेंट था कि विदेशों तक में बदनामी हुई और अमेरिका की सबसे बड़ी मैगजीन में इन्हें 10 करोड़ रुपये के इश्तिहार देने पड़े। वहीं दिल्ली में हमारे मैनेजमेंट को पूरे देश ने सराहा और हमने इश्तिहार भी नहीं दिए। उन्होंने कहा कि प्रचार की स्थिति यह है कि दिल्ली में उनकी सरकार की 106 और योगी सरकार की 850 होर्डिंग लगी हुई हैं। गाढ़ी कमाई से निकले टैक्स के पैसों को भाजपा अपने प्रचार में फूंक रही है।

केजरीवाल ने खुद को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का परम भक्त बताते हुए कहा कि बाबा साहब का सपना था कि देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले। उनका सपना पूरा करने की हमने कसम खायी है, भले ही इसमें पूरा जीवन चला जाए। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी सरकारों ने लोगों को जानबूझकर अनपढ़ रखा। मेरा वादा है कि मैं सभी को अच्छी शिक्षा दूंगा। इसके साथ ही बेरोजगारों को हर साल 10 लाख नौकरियां और प्रति माह पांच हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता देंगे।

बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि फ्री बिजली देना सिर्फ  मुझे आता है। दिल्ली में 35 लाख लोगों को फ्री बिजली दे रहे हैं। यहां भी फ्री बिजली और कटौती नहीं चाहिए तो आप की सरकार बनवाओ। यही नहीं फ्री बिजली देने की अन्य दलों की घोषणा पर उन्होंने किसी और के झांसे में न आने की बात कही। उन्होंने कहा कि ये और किसी को नहीं आता।

यही नहीं उन्होंने सरकार बनने पर प्रदेश के हर व्यक्ति को अयोध्या ले जाकर दर्शन कराने और अजमेर शरीफ जाने वालों को वहां भेजने की बात कही। उन्होंने लोगों से कहा कि मुझे राजनीति नहीं आती। सबको मौका दिया है। पांच साल आम आदमी पार्टी की सरकार को भी देख लो। उन्होंने कहा कि पूरे पांच साल काम करूंगा। काम न कर पाए तो वोट मांगने नहीं आऊंगा। रैली को प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने भी संबोधित किया।

योगी आकर देखें दिल्ली के स्कूल
केजरीवाल ने प्रदेश के स्कूलों की स्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यहां स्कूल देखने आए थे, लेकिन पुुलिस लगाकर उन्हें रोक दिया गया। मैं योगी जी को आमंत्रित करता हूं। दिल्ली के किसी भी स्कूल का निरीक्षण कर लें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here