केजरीवाल चुनाव नजदीक आते ही हिंदू बनने की कोशिश में जुट जाते हैं : मौर्य

अयोध्या।  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि केजरीवाल चुनाव नज़दीक आते ही हिन्दू बनने की कोशिश करने लगते हैं और यह भाजपा की विचारधारा की जीत है।
अयोध्या में बुधवार को पांचवे दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राम नगरी अयोध्या आये मौर्य ने यूनीवार्ता से बातचीत करते हुए कहा,“जो भी अयोध्या आना चाहते है आएं, जो भी राम लला के दर्शन करना चाहते हैं , करें। न तो हम उनको आने से रोक रहे हैं और न ही ये कहना चाहते हैं कि वे नहीं आएं। लेकिन मैं इन चुनावी हिन्दू बनने की कोशिश करने वाले लोगों को यह याद दिलाना चाहता हूं कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले न तो ये लोग अयोध्या आए और न ही इन्होंने कभी भगवान राम के मंदिर की बात की। इन्होंने कभी कार सेवकों की पीठ पर हाथ नहीं रखा।”
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) की सरकार बनने के बाद सभी दल चुनावी हिन्दू बनने की कोशिश कर रहे हैं और यह भाजपा की वैचारिक जीत है।
केजरीवाल पर हमला करते हुए मौर्य ने कहा कि जो कभी मंदिर नहीं जाते थे , केवल रोजा इफ्तार की पार्टी दिया करते थे। उनको आज राम लला के दरबार में आकर मस्तक झुका रहे हैं।
उन्होंने कहा,“मैं तो राम सेवक रहा हूं और यह मेरे लिए गर्व और संतोष का विषय है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है और भगवान राम की नगरी में हर वर्ष दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । 2017 से दीपोत्सव के मामले में हर वर्ष नया रिकॉर्ड बन रहा है और इस वर्ष भी नौ लाख दिए जलाकर रिकॉर्ड बनाया जा रहा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here