खरगे साहब को बनाया जा रहा बलि का बकरा: सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मलिकार्जुन खरगे के बयान ‘बकरीद में बचे तो मोहर्रम में नाचेंगे’ पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि खरगे साहब को इस बात का अहसास हो गया है कि कांग्रेस के लिए वे बलि का बकरा हैं। इसलिए उनके मुंह से बलि और बकरा जैसे शब्द निकल रहे हैं। 

बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कहा था कि बकरीद में बचे तो मोहर्रम में नाचेंगे यानी उनका इशारा था पहले अध्यक्ष का चुनाव तो होने दो फिर प्रधानमंत्री चुनाव का सोचेंगे। दरअसल उनसे पूछा गया था कि आप अध्यक्ष बने तो प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार आप या राहुल में कौन होगा। अब इस जवाब पर सीएम ने तंज कसा है। सीएम शिवराज ने कहा कि उनके मुंह से सच निकल गया। कांग्रेस को पता है कुछ मिलना जुलना तो है नहीं, 2023 में भी 2024 में भी और इसलिए वो (राहुल गांधी) अध्यक्ष बने नहीं, वो पदयात्रा कर रहे हैं। कोई एक व्यक्ति चाहिए था, जिसकी बलि चढ़ाएं। इसलिए खरगे साहब को उन्होंने चुना है। इसलिए उनके मुंह से बलि और बकरा जैसी चीजें निकल रही हैं। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल जीवन मिशन की कार्यशाला के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में भी कराई जाएगी। प्रधानमंत्री का एक संकल्प है कि मातृभाषा में शिक्षा से ही बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा का प्रकटीकरण होता है। अंग्रेजी का मैं विरोधी नहीं हूं, लेकिन अंग्रेजी के बिना कुछ नहीं हो सकता है इसका विरोध करता हूं। मेडिकल की हिंदी पुस्तकों का विमोचन करने के लिए 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल आ रहे हैं। उसी दिन वे ग्वालियर में नए एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की नींव रखेंगे। साथ ही जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना के कामों का भी शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here