संसद: आत्मनिर्भर भारत के लिए है बजट, राज्यसभा में बोलीं वित्‍त मंत्री सीतारमण

शुक्रवार को संसद के बजट सत्र के पहले चरण का अंतिम दिन है. राज्यसभा की कार्यवाही आज दोपहर 3 बजे तक चलेगी. संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 8 मार्च से शुरू होगा और 8 अप्रैल तक जारी रहेगा.

अनुभवों पर बना है यह बजट : वित्‍त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा, ‘यह एक ऐसा बजट है जो स्पष्ट रूप से अनुभव, प्रशासनिक क्षमताओं और पीएम के अपने लंबे निर्वाचित कार्यकाल के दौरान का एक्सपोजर है. इस देश के सीएम और पीएम के तौर पर उन्हें विकास, प्रगति और सुधारों के लिए अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है.

राज्‍यसभा में बजट चर्चा पर बोल रहीं वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण

राज्‍यसभा में बजट चर्चा पर वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्‍यसभा में बयान दे रही हैं. राज्‍यसभा में बजट चर्चा पर वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 800 मिलियन लोगों को खाद्यान्न और गैस उपलब्‍ध कराई.

टीएमसी राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्‍यसभा से दिया इस्‍तीफा

टीएमसी राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्‍यसभा से इस्‍तीफा दे दिया है. सदन की कार्यवाही के दौरान दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि
मैं आज राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं. मेरे राज्य में हिंसा हो रही है, हम यहां कुछ भी नहीं बोल सकते हैं.

36 शव बरामद, 168 लापता – डीजीपी

उत्तराखंड के डीजीपी, अशोक कुमार ने कहा कि कुल 204 लापता लोगों में से 36 शव बरामद हो चुके हैं, अभी भी 168 लोग लापता हैं. 36 शव में से 10 की पहचान हो गई है: डीजीपी, अशोक कुमार

कांग्रेस ने लद्दाख में भारतीय-चीन डिसइंगेजमेंट पर चर्चा की मांग की

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लद्दाख में भारतीय-चीन डिसइंगेजमेंट पर चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.

कांग्रेस सांसद के सुरेश और टीएन प्रतापन ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी पर चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.

बहुजन समाज पार्टी के सांसद

रितेश पांडे ने लोकसभा में “भारत के सभी हिस्सों में बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए समान अवसर” के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.

एक देश एक मंडी क्यों नहीं? कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से पूछा

राज्‍यसभा में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, प्रधानमंत्री को पवित्र लोगों की बात मनानी चाहिए. हमारी 50 प्रतिशत आबादी खेती पर निर्भर है. एक देश एक मंडी क्यों नहीं है. इस सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. हुड्डा ने कहा, निजी मंडी आए लेकिन फसल को एमएसपी से ज्यादा मूल्य पर खरीदने का प्रावधान हो.

”पीएम मोदी ने किसानों को ‘आंदोलनजीवी’ कहकर गांधी-अम्बेडकर का मजाक उड़ाया”

राज्‍यसभा में AAP सांसद संजय सिंह ने कहा “यह बजट भारत की परिसंपत्तियों को बेचने के लिए निर्धारित है. BPCL,SAIL और हवाई अड्डे ये निजी संपत्ति नहीं हैं, इन पर 131 करोड़ भारतीयों का स्वामित्व है.”“पीएम मोदी ने किसानों को ‘आंदोलनजीवी’ कहकर उनका मजाक उड़ाया. आंदोलनकारी किसानों को योलंजीवी कहकर, आपने महात्मा गांधी, बीआर अम्बेडकर, राममनोहर लोहिया का भी अपमान किया है। हमें आंदोलनकारियों पर गर्व है.”उन्‍होंने कहा, “चौधरी चरण सिंह का नाम सदन में लिया गया और उनके अनुयायी दिल्ली की सीमा पर बैठे हैं और आप उन्हें पीड़ित कर रहे हैं”.

”सरकार ने ग्रामीण भारत के सुरक्षा कवच का हटा दिया”

राज्‍यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री व कर्नाटक से जनता दल (सेक्‍यूलर) के सांसद एचडी देवेगौड़ा ने बजट चर्चा पर कहा कि देश की आर्थिकी बढ़ाने में से एक मनरेगा ने साबित किया है कि उससे रोजगार के साथ आर्थिक हालात सुधरे हैं. लेकिन सरकार ने मनेरेगा के बजट में कटौती की है. उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ग्रामीण भारत के मुख्‍य सुरक्षा कवच को हटा दिया है.

”कृषि कानून पर विपक्ष लोगों में डर पैदा कर रहा”

राज्‍यसभा में बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा, “मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं कि इन चुनौतीपूर्ण समय में भी वे हमारे लिए बजट की उम्मीद लेकर आए हैं.”उन्होंने विपक्ष पर लोगों में डर पैदा करने के लिए आंकड़ों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया. यादव ने बीते गुरुवार को कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि संदर्भ से बाहर संख्याओं को उद्धृत करना बौद्धिक बेईमानी है.भूपेंद्र यादव ने कहा, “जो लोग किसानों के बारे में बोलते हैं, उन्होंने कभी भी किसानों के विचारों को नहीं सुना है. तीन कृषि कानून ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नया जीवन लाएंगे. यही वजह है कि सरकार किसानों से खुले मन से बात कर रही है.”

”हम किसानों की आय दोगुनी करके छोड़ेंगे”

राज्‍यसभा में वित्‍त राज्‍य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ”बजट में 65,000 करोड़ का एक बड़ा हिस्सा पीएम किसान योजना में दिया गया है. विपक्ष कहता है कि कृषि कानून काला कानून है जिसकी नजर ही काली होगी तो सोच भी वैसी ही होगी. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए ही इस कानून को लाया गया है, हम किसानों की आय दोगुनी करके ही छोड़ेंगे. ”

‘बजट में नए और आत्मनिर्भर भारत की आशाएं’

राज्यसभा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बजट पर जवाब देते हुए कहा कि इस बजट में आशा दिखती है.आशा एक नए भारत और आत्मनिर्भर भारत की. इसमें विशेष तौर पर देखा जाए तो पूंजीगत व्यय में 34.5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है जो अपने आप में रिकॉर्ड है.

अनुराग ठाकुर ने कृषि कानून पर कांग्रेस और विपक्षी नेताओं को दी चुनौती

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं कांग्रेस और विपक्षी नेताओं को चुनौती देता हूं कि ‘दिखाएं कहां लिखा है कि मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) प्रणाली समाप्त हो जाएगी. ठाकुर ने कहा हम भारत को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

‘सात साल की मोदी सरकार में 7 पैसे का भी घोटाला नहीं हुआ’

राज्‍यसभा में वित्‍त राज्‍यमंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में आए दिन घोटाले की खबरें सुर्खियां होती थी. ठाकुर ने दावा किया कि केंद्र की मदी सरकार के सात साल के कार्यकाल के दौरान 7 पैसे का भी घोटाला नहीं हुआ.

22 महीने से रेल दुर्घटना में एक भी यात्री की मौत नहीं: रेल मंत्रीराज्‍यसभा में रेल मंत्री

पीयूष गोयल ने एक सवाल के जवाब में बताया कि लगभग 22 महीनों से रेल दुर्घटना के कारण एक भी यात्री की मौत नहीं हुई है. उन्‍होंने बताया कि रेल दुर्घटना के कारण 22 मार्च 2019 को अंतिम रेल यात्री की मृत्यु हुई थी.

राज्य सरकारों द्वारा केंद्र की योजनाओं को लागू न करने पर शून्यकाल नोटिस दिया

भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने ‘राज्य सरकारों द्वारा केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू न करने’ को लेकर शून्यकाल नोटिस भी दिया है. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के सांसद अबीर रंजन विश्वास ने ‘सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की बिक्री’ को लेकर संसद के ऊपरी सदन में शून्यकाल नोटिस दिया.

राज्‍यसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने शून्यकाल नोटिस दिया

विभिन्न दलों के संसद सदस्यों ने शुक्रवार को राज्यसभा में कई मुद्दों पर शून्यकाल नोटिस दिया. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसद मनोज कुमार झा ने उच्च सदन “बिहार में COVID-19 के परीक्षण डेटा के कथित धोखाधड़ी और हेरफेर” पर शून्यकाल नोटिस दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here