LIVE: जींद महापंचायत का मंच टूटा, राकेश टिकैत बोले – कीलों से हमें रोक नहीं सकती सरकार

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन का आज 70वां दिन है. अब तक किसान कानून वापसी पर अड़े हैं और दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. 

राकेश टिकैत बोले – आप दिल्ली ना जाएं, अपना गुस्सा हमें दे दें

मंच टूटने के बाद राकेश टिकैत ने भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा कि हम खाप पंचायतों को मानने वाले हैं. न आफिस बदलेंगे, न मंच बदलेंगे. कीलों, फोर्स आदि का जिक्र करते हुए टिकैत ने कहा कि राजा डरता है तो किले बंदी करता है. सरकार की हिम्मत नहीं जो कीलों से हमें रोक सके. युद्ध में घोड़े नहीं बदलते.
आपको दिल्ली जाने की जरुरत नहीं, अपना गुस्सा हमें दे दें.

राकेश टिकैत ने कहा- गद्दी वापसी की बात की तब क्या करेगी सरकार

किसानों की महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि जब-जब राजा डरता है, तब-तब किलेबंदी करता है. दिल्ली में कीलें लगाई जा रही हैं, हम वो अपने खेतों में भी लगाते हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि अभी हमने बिल वापसी की बात की है, अगर गद्दी वापसी की बात हुई तो क्या करोगे. टिकैत ने कहा कि अभी जींद वालों को दिल्ली कूच की जरूरत नहीं है, आप यहां पर ही रहे.

महापंचायत का मंच गिरा

जींद महापंचायत के दौरान वहां मंच गिर गया. भारी भीड़ की वजह से मंच के दो हिस्से गिर गए. राकेश टिकैत तीसरे मंच पर खड़े थे. उन्होंने कहा कि मंच तो भाग्यवानों के टूटते हैं.

महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत

हरियाणा के जींद के कंडेला में महापंचायत शुरू हो चुकी है. किसानों की इस महापंचायत में राकेश टिकैत पहुंच चुके हैं. यहां 50 खापों के प्रतिनिधि मौजूद हैं. भारी भीड़ राकेश टिकैत का भाषण सुनने पहुंची है.

AISA का मंडी हाउस पर प्रदर्शन

किसानों के समर्थन में आज मंडी हाउस पर AISA स्टूडेंट विंग का प्रदर्शन जारी है. फिलहाल वहां पुलिस भी मौजूद है और छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही है. इस सिटिजन मार्च में NUSI के कार्यकर्ता भी शामिल हैं.

लाल किले पर जो हुआ उसकी निंदा करता है विपक्ष- गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस पार्टी के सांसद गुलाम नबी आजाद ने सदन में कहा कि लाल किले पर जो भी हुआ है, उसकी निंदा करता हूं. पूरा विपक्ष उसकी निंदा करता है. उनके खिलाफ करवाई की जाए और ठोस करवाई की जाए, लेकिन निर्दोषों को इसमें नहीं शामिल किया जाना चाहिए. आजाद ने कहा कि शशि थरूर जैसे लोग जिन्होंने देश का विदेश में प्रतिनिधित्व किया अगर वो देशद्रोही है तो हम सभी देशद्रोही हैं.

ट्रैक्टर मार्च हिंसा से संबंधित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने आज ट्रैक्टर मार्च हिंसा से संबंधित एक याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया. CJI ने कहा कि मामले में अभी हमारे हस्तक्षेप की ज़रूरत नहीं है, हम याचिका पर सुनवाई नहीं करेंगे. CJI ने कहा कि जांच का नतीजा एक तरफा निकलेगा ऐसा सोचना सही नहीं है. सीजेआई ने कहा कि सरकार जांच कर रही है. हमने पीएम का बयान भी सुना है तो आप सरकार के पास रिप्रेंजनटेशन दें. सीजेआई ने कहा कि सरकार जांच कर रही है आप उसके पास जाएं. इसके बाद याचिकाकर्ताओं को याचिका वापस लेने कि मंजूरी प्रदान की.

दिल्ली सीएम ने जारी की 115 गिरफ्तार लोगों की लिस्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 115 लोगों की लिस्ट दिखाई. कहा कि इनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता गया कि 26 जनवरी के बाद इन लोगों को दिल्ली की अलग अलग जेल में रखा है. केजरीवाल बोले कि जिन लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है उनके घरवाले इस लिस्ट को देख लें कि कहीं उनके घरवाले गिरफ्तार तो नहीं किए गए हैं.

जींद में किसान महापंचायत जारी

हरियाणा: जींद ज़िले में महापंचायत जारी. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत महापंचायत में हिस्सा लेंगे.

AAP के सांसदों को एक दिन के लिए किया गया सस्पेंड

किसान दुश्मन देश के नागरिक नहीं, आपने बॉर्डर पर ऐसे किले लगा दिए हैं जैसे चीन-पाकिस्तान का बॉर्डर तैयार किया हो. सरकार किसानों को आतंकवादी कह रहा,लाठी से पीट रहा. इसलिए हमने सदन में विरोध दर्ज कराया ताकि सबसे पहले किसानों के मुद्दे पर चर्चा हो और 3 कानूनों वापस हो: संजय सिंह, AAP

किसानों के लिए बोले गुलाम नबी आजाद

राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ये किसान हमारे किसान हैं, ये हिंदुस्तान के अन्नदाता हैं. इंसान को ज़िंदा रहने के लिए रोटी चाहिए, पूरे विश्व में जहां जहां हिंदुस्तान का अनाज जाता है उन सबके अन्नदाता ये हैं. हमको किसानों से लड़ाई नहीं लड़नी चाहिए. हमें बॉर्डर पर चीन-पाकिस्तान से लड़ना चाहिए. इसमें हम भी सरकार का साथ देंगे. लाल किले पर हुई हिंसा की हम निंदा करते हैं. इसमें शामिल लोगों को पकड़ा जाना चाहिए बेगुनाहों को नहीं.

सिंघु बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा

सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा की गई है. किसानों को यहां प्रदर्शन करते हुए आज 70दिन हो गए हैं.

सीएम केजरीवाल 12 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज 12 बजे किसानों के मुद्दे पर डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बता दें कि कल संयुक्त किसान मोर्चा के नेता दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले थे. उन्होंने सरकार से कहा कि 115 किसान प्रदर्शनकारी तिहाड़ जेल में बंद हैं. सरकार उनकी मेडिकल जांच की व्यवस्था कराए. उनका कहना था कि पड़ोसी देश भी जवान लौटा देते हैं, पर दिल्ली पुलिस किसानों को ‘छिपा रही’ है.

कमला हैरिस की भांजी का किसान आंदोलन पर ट्वीट

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस ने भी किसान आंदोलन पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि पहले दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका पर हमला हुआ. अब सबसे बड़े लोकतंत्र में ऐसा हो रहा है. भारत में इंटरनेट बैन और आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ हिंसा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.

टिकरी-गाजीपुर बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात

टिकरी बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी की गई है. किसानों को टिकरी बॉर्डर पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए आज 70 दिन हो गए हैं. नीचे गाजीपुर बॉर्डर की तस्वीरें देखिए

संसद में किसान आंदोलन पर होगा हंगामा

संसद में आज किसान आंदोलन पर हंगामे के पूरे चांस हैं. कांग्रेस के सांसद गुलाम नबी आज़ाद और आनंद शर्मा ने राज्यसभा में चल रहे किसान आंदोलन पर सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है.

किसानों की जमीन गई तो छोड़ दूंगा राजनीति- कैलाश चौधरी

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कल कहा, “विपक्ष भ्रामक प्रचार फैला रहा है कि नए कृषि क़ानून लागू होते हैं तो किसानों की जमीन चली जाएगी. मैं ईमानदारी से कहता हू कि अगर किसानों की जमीन का एक भी इंच चला गया तो मैं हमेशा के लिए अपना मंत्री पद और राजनीति छोड़ने के लिए तैयार हूं.”

ट्रैक्टर मार्च से संबंधित याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट केंद्र द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन (Farmers Protest) के दौरान गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के खिलाफ दायर जनहित याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई करेगा. न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना और वी. रामसुब्रमण्यन के साथ ही प्रधान न्यायाधीश (CJI) एस. ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ इसकी सुनवाई करेगी. दायर की गई याचिकाओं में से एक में NIA को इस मामले की जांच के निर्देश देने की मांग की गई है. कहा गया है कि ट्रैक्टर रैली का हिस्सा रहे उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ अदालत की निगरानी में एनआईए को जांच करनी चाहिए, जो गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर हिंसा में लिप्त थे

सरकार को बता दिया है किसान आंदोलन अक्टूबर तक चलेगा- राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने मंगलवार को संकेत दिया कि सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध अक्टूबर से पहले खत्म नहीं होने वाला. टिकैत ने कहा कि हमारा नारा है कि, जब तक कानून वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं. उन्होंने आगे बताया कि यह आंदोलन जल्द समाप्त नहीं होगा.मालूम हो कि दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य जगहों के किसान कानूनों के विरोध में पिछले दो महीने से ज्यादा वक्त से आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि इन कानूनों को वापस लिया जाए और एमएसपी पर कानून बनाया जाए. किसानों का कहना है कि सरकार ने ये तीनों कानून चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया है, जबकि केंद्र कानूनों को कृषि क्षेत्र में क्रांति बता रही है.

आंदोलन कर रहे किसानों के लिए ग्रेटा थनबर्ग ने किया ट्वीट

पॉप स्टार रिहाना के बाद अब स्वीडिश जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसानों के लिए ट्वीट किया है. आंदोलन कर रहे किसानों के लिए ग्रेटा ने लिखा कि हम किसानों के साथ हम एकजुटता में खड़े हैं.

किसानों की महापंचायत में शामिल होंगे राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) केंद्र के सरकार नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के समर्थन में बुधवार को हरियाणा के जींद जिले में किसानों की महापंचायत में शामिल होंगे. सर्वजातीय कंडेला खाप के प्रमुख टेकराम कंडेला ने मंगलवार को बताया कि कार्यक्रम के लिए जींद (Jind) के कंडेला गांव में पर्याप्त व्यवस्था की गई है. टिकैत के अलावा कई खाप नेता भी इसमें शामिल होंगे. कंडेला ने कहा कि किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए यह बड़ा जमावड़ा होगा.करीब दो दशक पहले हरियाणा में किसानों का आंदोलन चलाने वाली कंडेला खाप (Kandela Khap) ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. दूसरी खाप ने भी आंदोलन का समर्थन किया है. टेकराम कंडेला ने कहा कि बुधवार के कार्यक्रम में कृषि कानूनों को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum support price-MSP) पर कानूनी गारंटी की मांग की जाएगी.

किसान आंदोलन का 70वां दिन आज

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन का आज 70वां दिन है. अब तक किसान कानून वापसी पर अड़े हैं और दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. आज किसान नेता राकेश टिकैत हरियाणा के जींद में महापंचायत में हिस्सा लेंगे. टिकैत का दावा है कि यह किसान आंदोलन अक्टूबर तक चलने वाला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here