LIVE:विपक्ष ने लोकसभा में लगाए ‘काले कानून वापस लो’ के नारे, 9 बजे तक सदन स्थगित

70 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दे पर चर्चा को लेकर मंगलवार को सदन को कई बार स्थगित करना पड़ा था. बुधवार को सदन में किसानों के मुद्दे पर चर्चा होनी है.

लोकसभा रात 9 बजे तक के लिए स्थगित

सदन में जारी कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा आज रात 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

धन्यवाद प्रस्ताव से पहले किसी और विषय पर चर्चा नहीं हो सकती- सरकार

संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी लोकसभा में बोला कि सदन को चलाने को लेकर क्या प्रस्ताव था….इसका इस्तेमाल कर सकते है. सरकार का कहना है राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव से पहले किसी और विषय पर चर्चा नहीं हो सकती है. ये राष्ट्रपति का अपमान है.

हंगामें के चलते सदन की कार्यवाही 7 बजे तक स्थगित

विपक्ष की नारेबाजी और सदन न चलने देने के बीच लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 7 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

सदन में लगे मोदी सरकार हाय-हाय के नारे

विपक्ष ने इस दौरान लोकसभा में मोदी सरकार हाय-हाय के नारे लगाए गए. स्पीकर ने इस दौरान सदस्यों को समझाने की कोशिश की.

विपक्ष ने काले कानून वापस लो के नारे लगाए

5 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी विपक्ष हंगामा करता रहा. सदन में विपक्ष ने काले कानून वापस लो के नारे लगाए.

लोकसभा स्पीकर ने विपक्षी दलों के नेताओं संग की बैठक

लोकसभा स्पीकर ने विपक्षी दलों के नेताओं और संसदीय कार्य मंत्री के साथ एक बैठक की थी. सरकार का प्रस्ताव ये था कि राज्यसभा की तरह राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा और किसान के मुद्दे पर एक साथ चर्चा कर ली जाय, जिन्हें किसानों पर बोलना है वो उसी दौरान बोल लें, लेकिन विपक्षी दलों की मांग है कि दोनों को अलग-अलग रखा जाय.

5 बजे तक लोकसभा फिर से स्थगित

साढ़े चार बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने एक बार फिर हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद 5 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को फिर से स्थगित कर दिया गया

लोकसभा में किसानों के मुद्दे पर जोरदार हंगामा

प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में किसानों के मुद्दे पर जोरदार हंगामा, इस दौरान स्पीकर ने सदस्यों से गरिमा बनाए रखने की अपील की, जिसके बाद 4:30 बजे तक सदन को स्थगित कर दिया गया

राज्यसभा कल सुबह तक के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित हुई.

संसदीय स्थायी समितियों की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएंगी

वित्त, श्रम, उद्योग, पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यटन, संस्कृति संबंधी संसदीय स्थायी समितियों की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएंगी.

26 जनवरी को लाल किले में जो भी हुआ, CJI की अध्यक्षता में हो उसकी जांच-BJD

BJD सांसद प्रसन्न आचार्य ने राज्य सभा में सभापति से मांग करते हुए कहा कि 26 जनवरी को जो घटना लाल किले में हुई वो बेहद ही निंदनीय है और उसकी जांच होनी चाहिए. इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता में होनी चाहिए. सच क्या है? उसके पीछे कौन था? पुलिस का इसमें क्या रोल था? सब लोगों के सामने आना चाहिए.

हम हर फ्रंट पर नहीं लड़ सकते हैं- गुलाम नबी आजाद

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमें लोगों को कॉन्फिडेंस में लाना होगा. जम्मू कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा देना होगा. आजाद ने कहा कि जम्मू कश्मीर, लद्दाख, नॉर्थ ईस्ट और पंजाब बॉर्डर स्टेट हैं. इंदिरा गांधी ने यही सिखाया है कि हम हर फ्रंट पर नहीं लड़ सकते हैं.

हम जम्मू कश्मीर में 4 जी की मांग करते हैं- आजाद

गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि वाजपेयी ने कभी कश्मीर के दो हिस्से बनाने की बात नहीं की थी. जम्मू कश्मीर में आज मिलिटेंसी सबसे ज्यादा है. टूरिज्म खत्म हो चुका है. एजुकेशन खत्म हो गई है, ऑनलाइन कहां से होगा, जब 8 महीने से नेटवर्क ही नहीं थे. अब 2जी है और हम 4जी की मांग करते हैं.

26 जनवरी हिंसा के लिए गुनहगारों को पकड़ें बेकसूरों को नहीं

आजाद ने सविनय अवज्ञा आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि ये किसान हमारे किसान हैं, ये हिंदुस्तान के अन्नदाता हैं. इंसान को जिंदा रहने के लिए रोटी चाहिए, पूरे विश्व में जहां-जहां हिंदुस्तान का अनाज जाता है उन सबके अन्नदाता हैं ये. हमको किसानों से लड़ाई नहीं लड़नी है. लड़ाई लड़ने के लिए और हैं, हमारे बॉर्डर पर -पाकिस्तान और चीन. 26 जनवरी को जो लाल किले पर जो हुआ उसकी जितनी निंदा की जा सकती है हम और हमारी पार्टी करती है. आप गुनहगारों को पकड़ें ना की बेकसूर लोगों को.

जसबीर सिंह ने लोक सभा में दिया स्थगन प्रस्ताव

मनीष तिवारी के बाद कांग्रेस पार्टी के एक और सांसद जसबीर सिंह ने किसानों के मुद्दे पर लोक सभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है

AAP के सांसदों को एक दिन के लिए किया गया सस्पेंड

राज्य सभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू ने रूल 255 का इस्तेमाल करते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से सदन से बाहर जाने के लिए कहा. इसके बाद संजय सिंह ने बाहर आकर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “हम सदन में अपना विरोध जाहिर कर रहे थे, बातचीत से बात नहीं बन रही है इसलिए हम तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. हम तीनों को एक दिन के लिए सस्पेंड किया गया है.” 

AAP सांसदों से राज्य सभा चेयरमैन ने बाहर जाने को कहा

राज्य सभा में नारेबाजी के लिए आम आदमी पार्टी के तीन सांसदों से चेयरमैन वेंकैया नायडू ने सदन से बाहर जाने के लिए कहा. आम आदमी पार्टी के सांसद सदन में कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

लोकसभा में चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद ने दिया प्रस्ताव

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने किसानों के विरोध प्रदर्शन पर चर्चा के लिए लोकसभा में प्रस्ताव दिया.

दिग्विजय सिंह ने उठाया पत्रकारों पर FIR का मामला

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राज्य सभा में पिछले दिनों किसानों के खिलाफ दर्ज की गई FIR का मामला उठाया. पिछले दिनों कई वरिष्ठ पत्रकारों और राजनेताओं के खिलाफ कृषि कानूनों को लेकर FIR दर्ज की गई थी.

9:40 तक राज्य सभा स्थगित

राज्य सभा में आम आदमी पार्टी ने सदन की कार्यवाही के बीच किसान आंदोलन को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. आम आदमी पार्टी नेताओ ने नए कृषि कानून को ‘काला कानून’ कहते हुए नारेबाजी की. ऐसे में हंगामे के बीच राज्य सभा की कार्यवाही को 9:40 तक स्थगित कर दिया गया है.

धन्यवाद प्रस्ताव का समय बढ़ा, किसान प्रदर्शन पर हो सकती है चर्चा

राज्यसभा में सरकार और विपक्षी पार्टियों के बीच धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए अधिक समय आवंटित करने पर सहमति बन गई है और इस दौरान विपक्षी पार्टियां किसानों के विरोध प्रदर्शन का मुद्दा उठा सकती हैं.

राज्य सभा में किसान मुद्दे पर चर्चा के लिए सरकार तैयार

राज्य सभा में किसान मुद्दे पर चर्चा के लिए सरकार तैयार हो गई है. कांग्रेस पार्टी के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि किसान के मुद्दे को राष्ट्रपति के भाषण से पहले डिसकस करना चाहिए था. राष्ट्रपति के भाषण के बाद किसान के मुद्दे डिसकस हो.

सदन में मोबाइल फोन से रिकॉर्डिंग प्रतिबंधित है

राज्य सभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू ने कहा, “राज्यसभा चैंबर्स के भीतर मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध है. हालांकि फिर भी ये देखा गया है कि कुछ सदस्य अपने मोबाइल फोन का उपयोग सदन की कार्यवाही को रिकॉर्ड करने के लिए करते हैं, जबकि ऐसा आचरण संसदीय शिष्टाचार के खिलाफ है.”

राज्य सभा की कार्यवाही शुरू

बुधवार को राज्य सभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज बजट सत्र का तीसरा दिन है और सदन में कृषि कानूनों पर हो रहे प्रदर्शनों को लेकर बातचीत होनी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here