लखनऊ: दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की निर्ममता से हत्या

दुबग्गा कोतवाली क्षेत्र के दौलत खेड़ा गांव में शनिवार शाम को घर में विवाहिता निधि द्विवेदी (32) का गंभीर हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन उसे पास के निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई में डॉक्टरों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना से विवाहिता के परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया। मौके पर आये परिजन बेटी निधि की गला काटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए ससुराली पक्ष पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

रायबरेली के सरेनी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बदलू गांव निवासी मृतक की मां उमा देवी ने बताया कि बेटी निधि की शादी वर्ष 2013 में रायबरेली जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के लोदीपुर उतरावा गांव निवासी बाल किशोर उर्फ सोनू से की गयी थी। मृतक की माता उमा देवी ने बतायाा कि शादी के चार साल बाद से ही बेटी का पति सोनू, भाई बबलू, गुड्डू, पप्पू, नंद सीमा व बबली सहित गुड्डू की पत्नी रिंकी अक्सर प्रताड़ित करते थे। जिसकी शिकायत बेटी ने कई बार हम लोगों को जानकारी दी लेकिन हर बार समझा बुझाकर शान्त करा देते थे।

दहेज की मांग पूरी न करने पर बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पति सहित अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। परिजनों का आरोप है कि सोनू के घर पर पहले से ही मौजूद भाई व नंद सहित अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट करने के बाद निधि की गला रेतकर हत्या कर दी। निधि ने संघर्ष किया जिसके कारण उसके शरीर पर चोट के निशान पड़े हुए हैं।

घटना को छुपाने के लिए शव घर के बाहर ही रख दिया जिसके बाद बेटी के पति ने सूचना दी कि निधि ने आत्महत्या कर ली है। मृतका की माँ ने पति बाल किशोर उर्फ सोनू, भाई बबलू, गुड्डू, पप्पू, नंद सीमा व बबली सहित गुड्डू की पत्नी रिंकी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। मृतक की एक दो साल की मासूम बेटी है।

इस संबंध में दक्षिणी एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया की पति बाल किशोर सहित भाइयों व ननद सहित सभी अन्य आरोपी मौके से फरार हैं जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here