मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री का बयान इंदौर का अपमान- संजय शुक्ला

बच्चे वाले बयान के बाद शुरू हुआ इंदौर महापौर का चुनाव अब उद्घाटन की चेतावननी तक पहुंच गया है। इन बयानों को चुनाव प्रचार के दौरान भुनाया जा रहा है। भाजपा बयानों से लगातार फंस रही है। चाहे कैलाश विजयवर्गीय के बच्चा वाला बयान हो या अग्निवीरों को भाजपा दफ्तर में गार्ड की नौकरी देने का बयान। कांग्रेस इन्हें मु्द्दा बना रही है। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर भी कांग्रेस ने पलटवार किया है और कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने वीडियो जारी कर इसे इंदौर का अपमान बताया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को इंदौर पहुंचे थे। वे भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के समर्थन में हुई जनसभा में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने मंच से कई बातें की। भाजपा प्रत्याशी की तारीफ की और कहा कि यह मुकाबला ज्ञान और धन के बीच है। बातों ही बातों में सीएम ने चेतावनीभरे लहजे में कहा कि भाजपा नेता हो जाएं सावधान। अगर कोई दूसरा मेयर बन गया तो हमारे सपने बिखर जाएंगे। फिर सपनों के शहर इंदौर में उद्घाटन को भी तरस जाओगे। सीएम के इस बयान के बाद अब कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने वीडियो जारी कर पलटवार किया है। शुक्ला ने इसे सीएम की इंदौर को धमकी बताया है। उन्होने कहा कि सीएम इंदौर आकर यहां धमकाकर गए हैं कि मेयर भाजपा का नहीं बना तो उद्घाटन को तरस जाओगे। यह इंदौर की माता-बहनों का, इंदौर की जनता का, इंदौर शहर का अपमान है। कोरोना में कहां गए थे ये लोग। एक दिन भी कोई दौड़कर नहीं आया। पूछो इनसे कि जब जनता मर रही थी तब कहां थे। जब लाशों के ढेर लग रहे थे तब क्यों नहीं आए। पत्थरों पर नाम लिखवाने आ जाते हैं लेकिन जनता की फिक्र नहीं करते। मैं तो कोरोना में भी नहीं डरा। मुझे पत्थरों पर नहीं शहीदों में नाम लिखवाना पसंद है इसलिए बिना डरे मेरे इंदौर की जनता की सेवा में जुटा। दवा के लिए, अस्पताल के लिए, श्मशान के लिए लड़ा  लेकिन सीएम ने सपोर्ट नहीं किया। मेरा बच्चा कोरोना में भर्ती था। मैं दिनरात दौड़ रहा था। मैं इंदौर की जनता से कहना चाहता हूं कि इनको मुंहतोड़ जवाब दे। बता दें कि कौन सा बेटा अच्छा है इंदौर का। मेरे लिए तो दो ही भगवान है, एक ऊपरवाला दूसरा जनता। 

गौरतलब है कि चुनाव की शुरुआत में जब भाजपा ने अपना प्रत्याशी तय नहीं किया था और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से इस बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा था कि कांग्रेस प्रत्याशी शुक्ला तो अभी बच्चे हैं। इस बयान के बाद शुक्ला ने कहा था कि हां, मैं बच्चा हूं। इंदौर का बेटा हूं। एक गीत बनाकर विजयवर्गीय को जवाब दिया था। इसके बाद अब सीएम के बयान पर कांग्रेस ने आक्रामक रूप से पलटवार किया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here