मध्यप्रदेश: कांग्रेस नेता के खिलाफ थाने में FIR दर्ज

राजधानी के अजाक थाने में रविवार को कांग्रेस नेता केके मिश्रा और स्वास्थ्य एक्टिविस्ट डा आनंद राय के खिलाफ जालसाजी और एट्रोसिटी एक्ट के समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई। दोनों के खिलाफ मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ उपसचिव ने शिकायत की थी कि आनंद राय ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम पर किसी लक्ष्मण सिंह नामक युवक के मोबाइल फोन के स्क्रीन शाट फोटो अपलोड किए थे।

उप सचिव ने पुलिस को बताया कि उनके खिलाफ साजिश रचकर आनंद राय और प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री केके मिश्रा उनको अनुसूचित जनजाति वर्ग का जानते हुए झूठी और मिथ्या सूचना प्रकाशित की।

अजाक थाना प्रभारी सीमा राय के मुताबिक D-3/17 चार इमली हबीबगंज निवासी लक्ष्मण सिंह शासकीय अधिकारी है और वर्तमान में मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने अजाक थाने में शिकायत की और बताया कि प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और मीडिया प्रभारी केके मिश्रा और आनंद राय उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

आनंद राय द्वारा सार्वजनिक रूप से पिछले कई महीनों से उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से इंटरनेट मीडिया के माध्यम पर गलत एवं भ्रमित करने के उद्देश्य से पोस्ट की जा रही है। 26 मार्च को आनंद राय द्वारा ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमे आनंद राय द्वारा एक स्क्रीन शॉट अपलोड किया है, इसमें लक्ष्मण सिंह नाम के व्यक्ति के मोबाइल के स्क्रीन शाट पर लिखा है। इसमें शिक्षक वर्ग 3 का पेपर, लक्स मन मत्‍काम के मोबाइल तक कैसे पहुंचा। साथ इसकी जांच होनी चाहिए कि व्यापम कई प्रतिभागियों के पास इंटरनेट मीडिया पर यह कैसे पहुंचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here