मध्यप्रदेश: स्कूल में लगी आग, शैक्षणिक रिकार्ड जलकर राख

सांकेतिक फोटो

नगर के हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2 घोड़ा चौपाटी क्षेत्र रविवार रात करीब 8:30 बजे अचानक से आग लग गई है। फिलहाल आग लगने का कारण से मालूम नहीं हो पाया। प्राचार्य कक्ष के निकट यह आग लगी है। आग लगने की वजह से शैक्षणिक रिकार्ड जलने की बात भी सामने आई है। शहर के बीचोंबीच स्थित स्कूल में आग लगने से अफरा-तफरी की स्थिति बनी। सबसे बड़ी चिंता का विषय है कि यहां पर शैक्षणिक रिकार्ड रखा हुआ है।

यदि वह पूरी तरह जल जाता है तो बहुत बड़ी दिक्कत हो सकती है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। रात को करीब 9:30 बजे इस तरह की स्थिति बनने पर तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन नगर पालिका का फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचा। ऐसे में नपा टैंकर के माध्यम से आग बुझाने के प्रयास किए गए।

रात को आग बुझाने की कोशिश के तहत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हालांकि आग पर काबू पाने में काफी समय लगा। प्राथमिक रूप से भी इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि आग लगने का क्या कारण रहा है। माना जा रहा है कि यहां पर चौकीदार नहीं रहता है और उसी के चलते आग लगने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

बता दें कि यह हर सेकेंडरी स्कूल राजवंश काल में बनाया गया था। और यह एक हेरिटेज बिल्डिंग के तौर पर देखा जाता है। इसलिए बिल्डिंग में आग लगने से नुकसान होता है तो बहुत बड़ी चिंता का विषय हो सकता है। यह ऐतिहासिक धरोहर को बड़े स्तर पर नुकसान हो सकता है। यहां पर लकड़ी व पटरों से मिलकर यह इमारत बनाई गई है। फिलहाल पूरा प्रशासन इस बात को लेकर चिंता कर रहा है कि रिकार्ड जल जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here