इंदौर में विदेश से आए पांच लोगो के सैंपल जाँच के लिए भेजे ओमीक्रॉन होने की सम्भावना

इंदौर में अब ओमिक्रॉन का डर सताने लगा है। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन चिंता यह है कि विदेश से लौटे कुछ लोग भी पॉजिटिव आए हैं। इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। इसके चलते चिंता सता रही है।

जानकारी के मुताबिक यूके से लौटी एक युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही यूएस व यूएई से लौटे दो युवकों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके पहले विदेश से लौटे दो अन्य लोग भी पॉजिटिव आ चुके हैं। इस तरह कुल पांच लोग अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं जो विदेश से लौटे हैं। इन सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। चूंकि विदेश से आने वाले लोगों में ओमिक्रॉन का खतरा अधिक है इस कारण इंदौर में चिंता बढ़ी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यूके से जो युवती लौटी है, उसकी उम्र 23 वर्ष है और पलासिया में रहती है। वह 14 दिसंबर को लौटी थी। इसी तरह यूएस से लौटने वाला युवक रेडियो कॉलोनी में रहता है।  यूएई से लौटा युवक रानीबाग का निवासी है। इन तीन के अलावा 8 व 16 वर्ष के बच्चे नाइजीरिया से लौटे थे जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बच्चों के सैंपल दिल्ली भेजे जा चुके हैं।

इधर शहर में बीते 24 घंटे में 10 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। नए मरीजों में तीन एमआईजी के, दो-दो जूनी इंदौर व विजय नगर के व लसूड़िया, राजेंद्र नगर, पलासिया के एक-एक मरीज शामिल हैं। वहीं केरल से लौटे पति-पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया है। इंदौर में फिलहाल 76 एक्टिव मरीज हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here