मध्य प्रदेश, पंचायत चुनाव: प्रथम चरण के मतदान के दौरान कोरोना नियमों का उल्लंघन

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। चुनाव आयोग ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा को लेकर लाखों रुपये खर्च किए हैं, इसके बाद भी यह सामग्री पोलिंग बूथ से नदारद ही रही। लोगों ने भी बिना मास्क के ही वोटिंग की। 

सतना जिले में क्षेत्रीय संचालक रीवा द्वारा द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 20,550 नग हैंड सेनेटाइजर 50 मिली, 9,610 नग हैंड सेनेटाइजर 500 मिली, 44 नग हैंड सेनेटाइजर एक लीटर। डस्टबीन प्लास्टिक 50 किलो, डिस्पोजल थ्री लेयर मास्क 3,21,100 नग, प्लास्टिक ग्लब्ज 13,30,200 नग, सेल/बैटरी 10,710, नॉन टच थर्मामीटर 960 नग, फेस शी ल्ड 21,740 नग, रबर शील्ड 25,500 नग को खरीदकर सतना भेजा गया था। यह सामग्री सतना के किसी मतदान केंद्र में नजर नहीं आई। मतदान दल और पीठासीन अधिकारी डॉ. डीके सिंह का कहना है कि सेनेटाइजर मास्क सहित कोई सामग्री मतदान केंद्रों को नहीं मिली।  

वहीं, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने कहा कि सामग्री मतदान केंद्रों में भेजी जा रही है। हकीकत यह है कि मतदान दलों के साथ केवल थर्मल स्कैनर भेजा गया है। अब तक कोई भी सामग्री मतदान केंद्रों में नहीं पहुंची है। ये सामग्री मतदान दल के साथ भेजी जानी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here