कटनी पुलिस ने जिले के कुख्यात बदमाश को डकैती की साजिश रचते हुए उसके चार साथियों के साथ पकड़ा है। पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता भी आयोजित की है।\
एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि 20 हजार का इनामी बदमाश राहुल बिहारी जिस पर अपहरण, हत्या, बलवा, अवैध वसूली जैसे 22 गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी पुलिस को काफी वक्त से चकमा देता फिर रहा था, तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम पडुआ मोड के तालाब के पास कुछ लोग डकैती की साजिश रच रहे हैं। इस पर तत्काल एसआई दुर्गेश तिवारी, विष्णु शंकर सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच कर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा है। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हाथपाई हुई और तीन जवानों को चोट भी आई। लेकिन उन्होंने पांचों आरोपी पर काबू पाते हुए अपने हिरासत में लिया।
आरोपियों से डकैती का समान बरामद
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए पांचों बदमाश नायरा पेट्रोल पंप में डकैती की साजिश रच रहे थे। तभी पुलिस ने बदमाशों को कड़ी मशक्कत के साथ पकड़ा और जब उनकी तलाशी ली गई तो कई घातक हथियार मिले। गनीमत रही मुठभेड़ के दौरान आरोपियों को पुलिस ने संभालने का मौका नहीं दिया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों से पांच राउंड गोलियों से लोडेड दो पिस्टल, चार राउंड गोलियों से लोडेड एक रिवॉल्वर और 315 बोर का देशी कट्टा-कारतूस, बटन वाली चाकू बरामद किया है। वहीं, शिफ्ट गाड़ी की तलाशी दौरान काले रंग का बैग, तीन गमछे, लोहे की रॉड, पेंचकस, नायलॉन की रस्सी, टॉर्च सहित अन्य औजार जब्त हुए हैं।
पांचों बदमाशों में दर्ज आधा सैकड़ा प्रकरण
जानकारी के मुताबिक, कुख्यात बदमाश राहुल बिहारी की गैंग में आधा सैकड़ा से अधिक लोग जुड़े हुए थे, जिसमें कम उम्र के लोग शामिल हैं। जो राहुल बिहारी के एक इशारे में कई घटनाओं दे चुके हैं। बात करें राहुल बिहारी कि तो उस पर कुल 22 प्रकरण दर्ज हैं। वहीं, पुलिस ने भी उस पकड़ने के लिए 20 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
हालांकि, पुलिस के हत्थे न सिर्फ राहुल बिहारी बल्कि उसके साथी नीरूज उर्फ केतु रजक जिस पर मारपीट, हत्या, हत्या का प्रयास, गवाहों को डराना धमकाना, अपहरण, बलवा सहित 17 प्रकरण दर्ज हैं। उसे भी पकड़ा है, वहीं पंकज जायसवाल जिस पर तीन एफआईआर तो आनंद मखीजा पर छह और करण बिहारी पर पांच मामले दर्ज हैं, जिन्हें पुलिस ने एक साथ घेराबंदी कर पकड़ा है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने प्रेसवार्ता दौरान बताया कि पूरी कार्रवाई में एएसपी संतोष डेहरिया के नेतृत्व में अंजाम दिया गया है। वहीं, कार्रवाई में शामिल माधवनगर टीआई अनूप सिंह, एसआई दुर्गेश तिवारी, नीरज दुबे, विष्णुशंकर, भुवनेश्वर बागरी, अभय यादव, रविंद्र दुबे सहित अन्य पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिन्हें आरोपी पर रखा 20 हजार का इनाम से दिया जाएगा।