दमोह की सिग्रामपुर वन रेंज क्षेत्र अंतर्गत महुआखेड़ा गांव में जंगल गए बुजुर्ग चरवाहे पर रीछ के जोड़े ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रीछ को भगाने के बाद घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

बता दें, महुआखेड़ा गांव निवासी राखन पिता परम सिंह उम्र 70 वर्ष जंगल में अपने मवेशी की तलाश कर रहा था। तभी अचानक रीछ के जोड़े ने पीछे से हमला कर दिया, जिसे गंभीर हालत में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

बुजुर्ग व्यक्ति के सीने में रीछ के पंजे के काफी गहरे घाव हैं, जिससे हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर ले जाया गया। सिग्रामपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत कई जंगली जानवर रहते हैं, जो आए दिन ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल करते रहते हैं।