महाराष्ट्र: शिंदे सहित सभी बागी विधायकों और राज ठाकरे का भाजपा को समर्थन

सुप्रीम कोर्ट में आज शाम पांच बजे महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा फ्लोर टेस्ट के आदेश के खिलाफ शिवसेना की याचिका पर सुनवाई होगी। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक लिखित आदेश में कहा है कि मुख्यमंत्री के खिलाफ अविश्वास मत के एकमात्र एजेंडे के साथ 30 जून को एक विशेष सत्र बुलाया जाएगा और फ्लोर टेस्ट की कार्यवाही किसी भी स्थिति में शाम पांच बजे समाप्त की जाएगी। फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुश्किल और बढ़त नजर आ रही है। मौजूदा हालात में उद्धव ठाकरे सरकार के पक्ष में नंबर गेम नजर नहीं आ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने भाई से भी झटका लगा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने एकनाथ शिंदे खेमे और भाजपा को खुलकर समर्थन देने की घोषणा की है। मनसे के एकमात्र विधायक राजू पाटिल कल बीजेपी के लिए वोट करेंगे।

महाराष्ट्र के फ्लोर टेस्ट में एआईएमआईएम किसका साथ देगी इसको लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं। उन्होंने एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों दलों साथ कैसे आ गए? चुनाव में आप बोलते थे ओवैसी को वोट मच दो सेना और बीजेपी को रोकना है तो फिर चुनाव के बाद निकाह क्यों कर लिए आप  लोग? इसके साथ ही ओवैसी ने ये साफ नहीं किया है कि उनकी पार्टी के दोनों विधायक फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे या नहीं। 

गुवाहाटी में बागी शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘हम कल मुंबई पहुंचेंगे। 50 विधायक हमारे साथ हैं। हमारे पास 2/3 बहुमत है। हम किसी भी फ्लोर टेस्ट के बारे में चिंतित नहीं हैं। हम सब कुछ पास करेंगे और हमें कोई नहीं रोक सकता। लोकतंत्र में बहुमत मायने रखता है और हमारे पास वह है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here