महाराष्ट्र के जालना जिले में मुंबई-सिकंदराबाद देवगिरि एक्सप्रेस के चालक (लोको पायलट) ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की। शुक्रवार को ट्रेन चला रहे चालक ने पटरी पर एक ड्रम देखा, जिसके बाद उसने आपातकालीन ब्रेक लगाया। बाद में जांच के दौरान ड्रम के भीतर से पत्थर बरामद किया गया।
यह घटना शुक्रवार की सुबह चार बजे की है जब ट्रेन परतूर तहसील के सतोना और ओसमानपुर के बीच थी। लोको पायलत ने पटरी के बीचोबीच रखी ड्रम की जानकारी रेलवे अधिकारी को देने के बाद आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। सूचना मिलते ही रेलवे का एक अधिकारी मौके पर पहुंचा। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान ड्रम के भीतर से पत्थर पाया गया, जिसके बाद ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया था।
रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। यह घटना ओडिशा ट्रेन हादसे के ठीक एक महीने बाद घटी, जिसमें करीब 270 से भी ज्यादा लोगों की मौत और 1000 के आसपास घायल हुए थे।