महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता अनिल देशमुख की कार पर बीती रात हमला हुआ था। इस मामले में पुलिस तेजी से जांच और कार्रवाई कर रही है। चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। इस बीच, एनसीपी-एससीपी नेता अनिल देशमुख ने प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर हमला भी बोला है। उन्होंने कहा कि आप मुझे गोली मार सकते हैं, लेकिन मैं आपको सबक सिखाए बिना नहीं मरुंगा।

क्या बोले अनिल देशमुख
सोमवार रात हुए हमले मामले में अनिल देशमुख ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के लोगों को बताना चाहता हूं कि आप मुझे पत्थरों से मार सकते हैं और गोली भी मार सकते हैं, लेकिन (मैं) अनिल देशमुख नहीं मरूंगा। हम आपको सबक सिखाए बिना नहीं छोड़ेंगे।

बीती रात हुआ था देशमुख की कार पर हमला
दरअसल, अनिल देशमुख नारखेड गांव में जब एक जनसभा में भाग लेने के बाद रात करीब आठ बजे कटोल लौट रहे थे, तब उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया। इस दौरान वह घायल हो गए। उनके सिर पर चोट आई। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राकांपा (एसपी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हुई इस घटना की उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कटोल के समीप जलालखेडा रोड पर बेलफाटा के पास अनिल देशमुख की गाड़ी पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव किया। इसमें वह घायल हो गए। उन्हें तत्काल कटोल सिविल अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

पुलिस ने दर्ज किया मामला
अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव के संबंध में चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया है। नागपुर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) हर्श पोद्दार ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर सबूत एकत्र करने के लिए गई। कटोल के उप-पुलिस अधीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिलाधिकारी ने भी घटनास्थल का दौरा किया। पोद्दार ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।