मथुरा: लुटेरों ने दिल्ली हाईवे पर 128 फ्रिज से भरा कंटेनर लूटा

मथुरा में आगरा-दिल्ली हाईवे के छाता फ्लाईओवर के पास कार सवार लुटेरों ने हथियारों के बल पर 128 फ्रिज से भरा कंटेनर लूट लिया। ड्राइवर और क्लीनर को बंधक बनाकर कोसी-कोटवन की खरौंठ नहर के पास फेंक गए। लुटेरे बेखौफ होकर 4.30 घंटे तक हाईवे पर कंटेनर लेकर घूमते रहे। सूचना पर पहुंची कोसीकलां और छाता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

केएल लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट फरीदाबाद का कंटेनर 128 फ्रिज को लेकर ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर के लिए चला। कंटेनर को जहांगीराबाद, बुलंदशहर और हाल निवासी पलवल, फरीदाबाद (हरियाणा)  कैलाश चला रहा था। क्लीनर राजू सैनी निवासी पलवल भी साथ था। ये लोग बुधवार रात 7.45 बजे चले। छाता फ्लाईओवर के पास पहुंचते ही ईको सवार 5 लुटेरों ने ओवरटेक कर कंटेनर को रुकवा लिया। 

साढ़े चार घंटे हाईवे पर कंटेनर लेकर घूमते रहे लुटेरे

ड्राइवर और क्लीनर को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर कंटेनर में डाल लिया। लुटेरों ने करीब साढ़े चार घंटे बाद कोसीकलां-कोटवन मार्ग पर खरौंठ नहर के पास ड्राइवर और क्लीनर को फेंक गए। बृहस्पतिवार सुबह 5.30 बजे ड्राइवर और क्लीनर थाना कोसीकलां पहुंचे। यहां पर पूरी घटना पुलिस को बताई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो लुटेरे कंटेनर को मेवात की तरफ ले जाते दिखे। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि ड्राइवर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे और लूटा कंटेनर बरामद कर लिया जाएगा।

यह कैसी सतर्कता 

न हाईवे सुरक्षित और एक्सप्रेसवे। बेखौफ अपराधी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। दो दिवसीय दौरे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार की दोपहर जाने के बाद ही रात में लुटेरों ने फ्रीज से भरे कंटेनर का लूट लिया। यहीं नहीं लूट के बाद 4.30 घंटे तक लुटेरे बेखौफ होकर लूटे कंटेनर को लेकर हाईवे और राजमार्गों पर घूमते रहे। लुटेरों का यह अंदाज पुलिस की सतर्कता और सजगता पर सवाल खड़े कर रहा है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम और एसएसपी को अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जमकर फटकार लगाई थी। उनके जाने के कुछ घंटे बाद ही इसका असर काफूर होता दिखा। लुटेरों ने बुधवार की देर रात छाता हाईवे पर कंटेनर लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की चुस्त सुरक्षा की कलई खोलकर रख दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here