एक जून से बंद रहेगा मेरठ-बदायूं हाईवे, 50 साल पुराने पुल की होगी मरम्मत

बुलंदशहर। बाईपास रोड स्थित काली नदी के पुल की मरम्मत के कारण एक जून से मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे पर वाहनों का आवागमन बंद हो जाएगा। पुल की मरम्मत पर लोक निर्माण विभाग की ओर से करीब 30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। करीब दो सप्ताह तक पुल से वाहनों का आवागमन बंद रहने के कारण बुलंदशहर से स्याना, डिबाई, शिकारपुर, बदायूं, बरेली, संभल, अमरोहा समेत अन्य जिलों में जाने के लिए वाया खुर्जा-शिकारपुर होकर गुजरना पड़ेगा।

वर्ष 1974 में शिकारपुर बाईपास स्थित काली नदी पर पुल का निर्माण किया गया था। पुल निर्माण के बाद शहर के बीच से भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। करीब 50 साल पहले बनाए गए पुल की अब मरम्मत की जानी है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से 30 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। पुल की मरम्मत करने में करीब दो सप्ताह का समय लगेगा। ऐसे में बाईपास रोड से वाहनों का संचालन एक जून से पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। 

अधिकारियों ने योजना बनाई थी कि 30 मई से ही वाहनों का संचालन बंद किया जाए लेकिन गंगा दशहरा मेला के आयोजन के चलते लोगों की भीड़ और वाहनों के अधिक दबाव के कारण बाईपास को बंद करना उचित नहीं होगा। जिसके चलते अब स्टेट हाईवे को बंद करने के लिए एक जून की तारीख तय की गई है। एक जून को पुल के दोनों ओर दीवार लगा दी जाएगी, ताकि किसी भी हाल में छोटे और बड़े वाहन मौके से न गुजर सकें।

शहर के अंदर से गुजरेंगे छोटे वाहन
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ से वाया बुलंदशहर होकर स्याना, अनूपशहर, बदायूं, शिकारपुर, डिबाई, नरौरा, संभल जाने वाले छोटे वाहनों को भूड़ चौराहा से काला आम, डिप्टी गंज होते हुए स्याना अड्डा की ओर निकाला जाएगा। इसके लिए भूड़ चौराहे पर तहसील की ओर बैरियर लगा दिया जाएगा। जबकि तहसील के सामने भी बैरियर लगाया जाएगा, ताकि खुर्जा, जेवर की ओर से बड़े वाहन शहर की ओर न आ सकें। इसके अलावा डिबाई, अनूपशहर, स्याना, शिकारपुर, डिबाई की ओर से आने वाले छोटे वाहनों को भी शिकारपुर तिराहे से स्याना अड्डा की ओर निकालकर शहर के अंदर से प्रवेश दिया जाएगा।

खुर्जा से निकाले जाएंगे भारी वाहन
ट्रेफिक प्लान के मुताबिक दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ से आने वाले भारी वाहनों को संभल, बदायूं, मुरादाबाद, शिकारपुर, डिबाई, नरौरा जाने के लिए भूड़ चौराहा से नेशनल हाईवे 34 से होकर खुर्जा की ओर निकाला जाएगा। खुर्जा से शिकारपुर, डिबाई होते हुए वाहन अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। जबकि संभल से अनूपशहर होते हुए डिबाई, बदायूं, बरेली से डिबाई, शिकारपुर और खुर्जा होते हुए वाया बुलंदशहर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ जाना होगा।

बुलंदशहर से स्याना, अनूपशहर के लिए रात में निकलेंगे भारी वाहन
बुलंदशहर से स्याना, अनूपशहर जाने वाले भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। केवल रात के समय इन भारी वाहनों को नो एंट्री का समय खत्म होने के बाद शहर के बीच से गुजारा जाएगा। रूट प्लान को तैयार करने के बाद अब ट्रैफिक पुलिस अधिकारी इसे अमलीजामा पहनाने में लग गए हैं।

पुल की मरम्मत की जानी है, इस पर करीब 30 लाख रुपये खर्च किया जाना है। मरम्मत का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा है। – जेके शर्मा, एक्सईएन, लोक निर्माण विभाग

काली नदी पुल की मरम्मत के कारण रूट डायवर्ट किया जाएगा। 30 मई से रूट डायवर्ट होना था लेकिन गंगा दशहरा के चलते अब एक जून से डायवर्ट किया जाएगा। वाहनों को डायवर्ट करने का रूट मैप तैयार कर लिया गया है। – ओमपाल सिंह, ट्रेफिक सब इंस्पेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here