मेरठ: लंदन से आई ढाई साल की बच्ची में निकला कोरोना का दूसरा स्ट्रेन, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हाल ही में ब्रिटेन से लौटी ढाई साल की बच्ची में कोरोना का दूसरा स्ट्रेन निकला है। इससे हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने इसकी पुष्टि की है। 
उन्होंने बताया कि बच्ची के माता पिता में नया स्ट्रेन नहीं निकला है। अब इनके संपर्क वाले लोगों के सैंपल भी जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे जाएंगे।

ब्रिटेन से आए लोगों में कोरोना जिनोम सीक्वेंसिंग यानी वायरस में बदलाव की जांच दिल्ली में कराई गई। बच्ची टीपीनगर थाना क्षेत्र के लल्लापुरा के संत विहार मोहल्ले की रहने वाली है। वह अपने माता पिता के साथ लंदन से लौटी थी। शुक्रवार को तीनों को कोरोना की पुष्टि हुई थी। शनिवार को इन्हें सुभारती अस्पताल में अलग वार्ड में भर्ती कराया हुआ है। इनके अलावा मानसरोवर गार्डन में रहने वाली युवती की जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट का इंतज़ार है। 

शाम में लल्लापुरा व संत विहार मोहल्ले में ऐसे लोगों के भी सैंपल लिए गए, जिनके ब्रिटेन से आए या उनके परिवारवालों के संपर्क में होने का अंदेशा है। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। पिछले दिनों में लंदन से मेरठ लौटे थे 88 लोग स्वास्थ विभाग की निगरानी में हैं। इनमें से 4 लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here