मेरठ डबल मर्डर: भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शवों को दफनाया

मेरठ जनपद के खरखौदा में बिजली बंबा चौकी क्षेत्र के गांव सलेमपुर में बच्चों के विवाद में हुई दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 13 लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज की है।

वहीं, पोस्टमार्टम के बाद सोमवार शाम को दोनों शवों को अलग-अलग समय में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दफनाया गया। उधर, सीओ किठौर के नेतृत्व में ताबड़तोड़ दबिशें दी गईं, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

सलेमपुर गांव में एक सप्ताह पूर्व बच्चों के विवाद को लेकर मेराज व इकबाल पक्ष में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। वहीं पुलिस की जांच मेंसामने आया कि दो दिन पहले शुक्रवार को मेराज पक्ष ने इकबाल पक्ष के बच्चे के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर दी थी। उसी रंजिश को मानते हुए रविवार को रोजा इफ्तार के बाद जब मेराज गांव की बड़ी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जा रहा था, इसी दौरान मस्जिद के सामने अपने घर में इंतजार कर रहे इकबाल पक्ष ने उसे गोली मार दी थी।

वहीं आनन-फानन मेराज को गंभीर हालत में मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, मेराज की मौत की सूचना पर मेराज पक्ष के लोगों ने मस्जिद के सामने ही इकबाल के मकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से इकबाल की पत्नी अफरोज गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया तो चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

दोनों पक्षों से एक-एक की हत्या के बाद परिवार के लोग अपने-अपने मकान छोड़कर फरार हो गए थे। दोनों पक्षों के घरों केवल महिलाएं ही रह गई थीं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया था लेकिन, सोमवार सुबह तक भी दोनों पक्ष के लोग पोस्टमार्टम हाउस नहीं पहुंचे। बाद में पुलिस ने पंचनामा भरने की कार्रवाई की। पुलिस ने सोमवार को दोनों पक्षों के 13 नामजद लोगों के खिलाफ हत्या सहित गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।

सीओ किठौर रूपाली राय के नेतृत्व में आरआरएफ व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पहले अफरोज के शव को दफनाया गया। इसके बाद पुलिस मेराज के शव को लेकर गांव में पहुंची, जहां गमगीन माहौल में मेराज के शव को अलग कब्रिस्तान में दफनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here