देशभर में एमबीबीएस और बीडीएस सहित विभिन्न मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए प्रस्तावित नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) कल यानी रविवार को मेरठ में 25 केंद्रों पर होगा। कड़ी सुरक्षा में 13 हजार 193 स्टूडेंट पेपर देंगे। छात्रों को तय समय पर केंद्रों पर पहुंचना होगा। ड्रेस कोड में पहुंचना बाध्यकारी रहेगा। मोटे सोल के जूते या फुटवियर और बड़े बटन के गारमेंट पहनकर पेपर देने में रोक रहेगी।

समन्वयक नीट-यूजी एचएम राउत के अनसुार टेस्ट दो से पांच बजे तक होगा। राउत के मुताबिक छात्र निर्देशों के अनुसार ही ड्रेस पहनकर केंद्रों पर पहुंचे। छात्रों को एडमिट कार्ड, आईडी एवं एक पासपोर्ट साइज का फोटो साथ लाना होगा। केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की निर्धारित प्रक्रिया से गुजरना होगा। छात्रों को मास्क एवं ग्लव्ज पहनना अनिवार्य है। 50 मिली की सेनेटाइजर बोतल साथ ला सकते हैं। पानी की बोतल पारदर्शी होनी चाहिए। बॉयोकैम कॉन्सेप्ट के निदेशक कर्मवीर सिंहल के अनुसार छात्रों को केंद्रों पर 11 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी। सभी केंद्रों पर जैमर लगे रहेंगे। पेपर दो से पांच बजे तक होगा।

अंग्रेजी में प्री-पीएचडी का टाइम टेबल जारी

मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि में अंग्रेजी के प्री-पीएचडी कोर्स वर्क का टाइम टेबल जारी हो गया है। क्लास मंगलवार, शनिवार और रविवार को तीन से पांच बजे तक होंगी। कोर्सवर्क चार अक्तूबर से शुरू होगा। एचओडी प्रो.विकास शर्मा के अनुसार छुट्टी, दशहरा, दीवाली और विंटर ब्रेक में क्लास ऑनलाइन चलेंगी। वहीं, कोर्स वर्क में प्रवेश की अंतिम तिथि 25 सितंबर कर दी गई है। छात्र 11 से तीन बजे तक प्रवेश करा सकते हैं।