कोरोना संकट पर मंत्री बृजेश पाठक की चिट्ठी- लखनऊ में हालात खराब, लगाना पड़ सकता है लॉकडाउन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या से इलाज मिलना मुश्किल हो रहा है। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है। इस महामारी के कारण हालात एक बार फिर से बेकाबू होते जा रहे हैं। कोविड-19 के नए केसों ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लखनऊ में कोरोना के कारण एक ओर अस्पताल के बाहर मरीजों की लाइन लगी है, तो दूसरी ओर श्मशान के बाहर भी अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगी है।

जानकारी मुताबिक राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के कारण खराब हो रही स्थिति को देखते हुए प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने चिंता जताई है। कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को पत्र लिखकर लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चिंता जाहिर की। बृजेश पाठक ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि यदि हालात नहीं सुधरे तो लॉकडाउन तक लगाना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here