मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया

मुजफ्फरनगर। जनपद  में आज से विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ  मंत्री स्वतंत्र प्रभार  कपिल देव अग्रवाल के द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरी में फीता काटकर किया गया । इस अवसर पर संबोधित करते हुए  मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  के मार्गदर्शन में यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ 12 अन्य विभाग मिलकर साथ कार्य कर रहे हैं उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी इस अभियान को शतप्रतिशत रूप से सफल बनाने के लिए पूर्ण मनोयोग एवं सक्रियता के साथ कार्य करें।
अभियान के शुभारंभ के बाद राज्यमंत्री  कपिल देव अग्रवाल के द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की जन जागरूकता रैली का शुभारंभ भी हरी झंडी दिखाकर किया गया रैली में सफाई कर्मी ,फागिंग कर्मी, आशा और आंगनबाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में यह अभियान 2 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा तथा 15 अप्रैल से लेकर  30 अप्रैल तक दस्तक अभियान के रूप में चलाया जाएगा जिसमें आशा और आंगनवाड़ी घर घर जाकर संचारी रोगों की बचाव, रोकथाम एवं उपचार के लिए लोगों को संवेदीकृत करेंगी ।
कार्यक्रम में  जगदीश पांचाल, सदस्य पिछड़ा आयोग, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शरण सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिव्या वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा,  जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ शमशेर आलम, डीएमसी तरन्नुम, सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी  प्रदीप शर्मा, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर कमल कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ सन्नवर, डॉ रमन कुमार, सभासद विजेंद्र पाल, अशोक वर्मा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here