गाजियाबाद: महापौर ने नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद रखने के अपने आदेश को लिया वापस

शनिवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. गाजियाबाद में मेयर आशा शर्मा ने नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए 9 दिन तक मांस की दुकानें बंद रखने का बयान जारी किया था. लेकिन उन्होंने अब अपने पहले के बयान को वापस ले लिया है. नए आदेश के अनुसार, जिन मीट विक्रेताओं को लाइसेंस जारी किया गया है वह लोग नियमानुसार मीट बेच सकते हैं.

गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा अपने पहले के बयान से पलट गई हैं. मेयर आशा शर्मा ने लेटर जारी किया था. उन्होंने कहा था कि 9 दिन तक कोई भी मांस की दुकान गाजियाबाद के अंदर नहीं खुलेगी. वहीं, आज दूसरा लेटर जारी किया और लिखा कि शासन के द्वारा जो दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं उसी के अनुसार आदेश का पालन सुनिश्चित कराएं, यानी कि जिन मीट विक्रेताओं को लाइसेंस जारी किया गया वह लोग नियमानुसार मीट बेचें.

बता दें कि नवरात्रि के समय पूरे नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. ये त्योहार सालभर में चार बार मनाया जाता है. लेकिन इनमें सबसे प्रमुख चैत्र व शारदीय नवरात्रि है. इस नवरात्र से ग्रीष्म ऋतु की भी शुरुआत हो जाती है. नवरात्रि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू हो जाते है. जो कि इस साल 2 अप्रैल 2022 से शुरू हो रहे हैं, जिसका समापन 10 अप्रैल 2022 को होगा. इस बार नवरात्र की विशेष बात ये है कि इस साल किसी भी तिथि का क्षय नहीं हो रहा है. इसलिए इस बार नवरात्रि पूरे नौ दिनों की होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here