मिर्जापुर: फर्जी खनन अधिकारी बनकर वसूली करने वाला निलंबित खनन निरीक्षक समेत दो गिरफ्तार

फर्जी खनन अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले गैंग के दो सदस्यों को ड्रमंडग़ंज  पुलिस ने शुक्रवार की रात को हनुमाना बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक आरोपी एटा जिले में  खनन निरीक्षक के  पद पर था। जो सस्पेंड चल रहा है। मामले का खुलासा एएसपी नक्सल ओपी सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।

एएसपी नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि ड्रमंडग़ंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हनुमाना बॉर्डर पर फर्जी खनन अधिकारी बनकर अवैध वसूली की जा रही है। सूचना पर सीओ  लालगंज मंजरी राव के साथ पहुंची ड्रमंडगंज पुलिस ने फर्जी वसूली कर रहे सुधांशु त्रिवेदी निवासी भाटी थाना हनुमाना जनपद रीवा मध्य प्रदेश व आशीष जायसवाल उर्फ रामखेलावन निवासी कस्बा थाना जनपद रीवा मध्य प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार किया।

दोनों के पास से फर्जी आधार कार्ड व कूट रचित परिचय पत्र मिला। जिस पर खनन अधिकारी जिला एटा लिखा था। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।  एएसपी नक्सल ने बताया कि सुधांशु रंजन त्रिवेदी जनपद एटा में खान निरीक्षक के पद पर नियुक्त था।जहां अवैध वसूली करने के कारण सितंबर 2021 में निलंबित कर दिया गया था। इसे लखनऊ मुख्यालय द्वारा जनपद प्रयागराज कटरा खनन कार्यालय से संबंध कर दिया गया था। सुधांशु रंजन द्विवेदी अपने सहयोगी आशीष जायसवाल के साथ जिला खनन अधिकारी  एटा बनकर वाहनों को रोककर जमाते हुए चालान करने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था। सुधांशु त्रिवेदी से पहले जौनपुर में भी अधिकारी बनकर वसूली के मामले में पकड़ा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here