आगरा में बदमाशों के हौसले बुलंद, तीन दिन में लूट की दो वारदात

आगरा में ही तीन दिन में लूट और लूट की कोशिश की वारदात हुई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज लेकर घूम रही है, लेकिन नतीजा सिफर है। लुटेरों का कुछ पता नहीं चल सका है। सदर के सेवला सराय में पायल ज्वैलर्स की दुकान से तो दस लाख रुपये की लूट हुई थी। लुटेरों की तलाश में एक-एक टीम फिरोजाबाद और धौलपुर भी गई है।

गोल्डन सिटी, सदर निवासी सत्यप्रकाश वर्मा की सेवला सराय स्थित दुकान में रविवार दोपहर को ग्राहक बनकर आए दो बदमाशों ने लूट की थी। 150 ग्राम सोने, तीन किलोग्राम चांदी और तीन लाख रुपये लूटकर ले गए थे। लुटेरों के सीसीटीवी फुटेज मिले थे।

 

पुलिस ने लुटेरों के भागने वाले रास्ते को देखा। सीसीटीवी फुटेज देखे गए। बदमाश इरादतनगर मार्ग की तरफ गए थे। इन रास्तों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे यह पता चल जाए कि लुटेरे किस तरफ गए। मगर, पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं लग सकी है। थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि मामले में टीम लगी हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज से पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

सदर स्थित नॉर्थ रेलवे कॉलोनी में सोमवार दोपहर करीब 12:45 बजे तीन बदमाशों ने रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर मयंक कुमार अग्रवाल के घर में लूट की कोशिश की थी। इंजीनियर की पत्नी विनीता को पकड़ लिया। शोर मचाने पर गला दबाने की कोशिश की। आवाज सुनकर दूसरे कमरे से बेटा आ गया। 

वह बदमाश से भिड़ गया। इसके बाद पति-पत्नी ने भी साहस दिखाया। इस पर बदमाश तमंचा छोड़कर अपने साथियों के साथ भाग निकला था। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि संदिग्धों को उठाया गया है। पूछताछ में कुछ जानकारी मिली है। उनकी पीड़ित से पहचान कराई जाएगी। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर के पॉश और बाहरी इलाकों में वारदात का खतरा बढ़ गया है। चोर-लुटेरे रेकी करके वारदात कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। लोग मोहल्ले में आने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखें। उनसे पूछताछ करें। मोबाइल से वीडियो बना लें। वहीं घर को खाली नहीं छोड़े। अगर, ताला लगाकर जाना है तो पुलिस को जानकारी दे दें। घर में अकेली हैं तो अनजान व्यक्ति के लिए दरवाजा नहीं खोलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here