बिहार : 5 सीटों पर एमएलसी चुनाव 31 को , 5 अप्रैल को नतीजे

बिहार विधान परिषद के 5 सीटों पर 31 मार्च को चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। इस बाद 5 सीट पर 48 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 5 अप्रैल को काउंटिंग होगी। वोटिंग बैलेट पेपर पर होगी। इसके लिए 3 लाख बैलेट पेपर उपयोग किए जाएंगे। 

इधर, बुधवार शाम पांचों सीट पर चुनाव प्रचार थम गया। इस बार सबसे अधिक प्रत्याशी गया और सारण निर्वाचन क्षेत्र में हैं। गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 8 उम्मीदवार हैं। वहीं गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 13 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 7 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं गया स्नातक क्षेत्र से आठ, स्नातक क्षेत्र से नौ प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 

हर जिले के ब्लॉक में बनाए गए बूथ
मतदान के लिए हर जिले के ब्लॉक में बूथ बनाए गए हैं। शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतदान केंद्र होंगे। ताकि स्थानीय वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएं। वोटिंग 31 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। 5 अप्रैल को इन सीटों पर मतगणना होगी।  

सारण स्नातक निर्वाचन सीट पर उपचुनाव
बता दें कि गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह का कार्यकाल खत्म होने वाला है। कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इन सभी का कार्यकाल 8 मई 2023 को कार्यकाल समाप्त हो रहा है। वहीं सारण स्नातक निर्वाचन सीट पर उपचुनाव होगा। यह सीट केदार नाथ पांडेय के निधन से खाली हुई है। जदयू इस सीट से केदार नाथ पांडेय के पुत्र आनंद पुष्कर को इस सीट पर चुनाव लड़ाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here