मोदी ने फोन पर ली वाराणसी में बाढ़ की स्थिति की जानकारी, दिया हर संभव मदद का निर्देश

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाढ़ संबंधी हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां के प्रशासन से विस्तृत जानकारी ली है। पीएम मोदी ने गुरुवार को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल से फोन पर बातकर बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने मंडलायुक्त से गंगा और वरुणा नदी में बढ़ते जलस्तर और उसकी वजह से लोगों के विस्थापन पर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने अधिकारियों को लोगों की सभी संभव सहायता त्वरित रूप से करने के लिए कहा। मंडलायुक्त ने वाराणसी के मौजूदा हालात और व्यवस्थाओं से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। पिछले दिनों से लगातार बढ़ते नदियों के जल स्तर से, राहत शिविरों की व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दी।

पीएम मोदी ने मंडलायुक्त से कहा कि किसी भी विशेष सहायता की आवश्यकता महसूस हो तो सीधे मुझे अवगत कराएं।  प्रधानमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों के लोगों की सुरक्षा की कामना की। बता दें कि चेतावनी के निशान से ऊपर बह रही गंगा का जलस्तर अपने लाल खतरे की की तरफ बढ़ रहा है। निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है।

गुरुवार को मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविरों की व्यवस्था देखी। अधिकारियों को कई निर्देश दिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here