मोदी की पंजाब रैली: देश के 27 पूर्व आईपीएस अधिकारियों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को पंजाब दौरे के दौरान सामने आई सुरक्षा चूक के बाद पूर्व आईपीएस अधिकारियों ने भी मोर्चा खोल दिया है। पंजाब के पूर्व डीजीपी पीसी डोंगरा समेत 27 पूर्व आईपीएस अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है। उन्होंने इस पूरे मामले पर कड़ी कार्रवाई और सख्त कदम उठाने की मांग की है। इस पत्र की प्रति देश के मुख्य न्यायाधीश को भी भेजी गई है।

पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे पत्र में कहा है कि यह पंजाब सरकार द्वारा जानबूझकर बरती गई लापरवाही है। पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है और वहां पर कुछ महीनों में चुनाव होने हैं, इसलिए इस घटना की गंभीरता और ज्यादा बढ़ जाती है। इन पूर्व पुलिस अधिकारियों ने राष्ट्रपति से मांग की है कि वह समूची घटना का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करें और कड़े कदम उठाएं। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत देश के विभिन्न हिस्सों में रह चुके पूर्व डीजीपी एवं अन्य प्रमुख पुलिस प्रशासन पदों पर काम कर चुके वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इनमें बी एस. बस्सी, नागेश्वर राव, दीपक मिश्रा, एसपी श्रीवास्तव, एपी पांडे आदि शामिल हैं। इनका कहना है कि कांग्रेस की पंजाब सरकार ने जिस तरह का रवैया अपनाया हुआ है वह और भी ज्यादा गंभीर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here