मोरना: किसानों की ट्यूबवेलों से चोरी करने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार

मोरना। किसानों की ट्यूबवेलों से चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर ट्यूबवेलों से चोरी हुआ सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। आरोपियों को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया गया।

ककरौली थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान में पुलिस चेकिंग कर रही थीं कि  उसी दौरान उपनिरीक्षक हरीश कुमार व जोगेंद्र सिंह ढिल्लों को मुखबिर खास की सूचना मिली कि दो व्यक्ति घटना को अंजाम देने के लिए जंगल में घूम रहे हैं, जिस पर पुलिस ने कांस्टेबल विजय मावी, सचीन कुंतल, नरेंद्र भाटी, मोन पाल, हरि ओम, अजय कुमार आदि को साथ लेकर मुखबिर  द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी की जिस पर पुलिस ने तेवड़ा पुलिया पर दो आरोपियों को घेर लिया और आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई, जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपने नाम शहजाद पुत्र रसीद उर्फ़  शरीफ निवासी सुभाष नगर थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर तथा दूसरे ने पप्पू सैनी पुत्र आसाराम निवासी ग्राम तेवड़ा थाना ककरौली बताया है तथा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह जंगल में बनी किसानों की ट्यूबवेलो से तार, स्टार्टर, व अन्य सामान चोरी कर मुजफ्फरनगर के कबाड़ियों  को बेचते हैं, जिस पर पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर सहजाद पुत्र इरशाद निवासी मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन तथा नूर मोहम्मद पूत्र शहाबुद्दीन निवासी ग्राम मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से उनकी दुकानों पर पहुंच कर चोरी का माल  बरामद कर लिया है, जिस पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है। वहीं आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की गई, तो जिसमें एक आरोपी का आपराधिक इतिहास मिला अपराधी शहजाद पूत्र शरीफ पर जनपद के मीरापुर, नई मंडी, सिविल लाइन सहित अन्य थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं तथा बाकी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अधिकारियों ने किसानों की ट्यूबवेलो  से हुई चोरी की घटना का खुलासा करने पर ककरौली पुलिस की पीठ थपथपाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here