एमपी: हिंदूवादी नेता उपदेश राणा को मिली जान से मारने की धमकी

हिंदूवादी नेता सनातन संघ के अध्यक्ष उपदेश राणा को दमोह में मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी, लेकिन देहात थाना क्षेत्र का मामला होने के कारण उन्हें कोतवाली पुलिस देहात थाना लेकर गई। यहां अज्ञात आरोपियों  के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। यह धमकी वॉट्सएप कॉल पर दी गई है।

बागेश्वरधाम से लौटते समय आया कॉल
कोतवाली पहुंचे सनातन संघ अध्यक्ष उपदेश राणा ने बताया कि वे  बागेश्वरधाम में दर्शन कर शुक्रवार को वापस जबलपुर जाने के लिए लौट रहे थे। वहां से उन्हें गुजरात जाना था। दमोह के सागर नाका चौकी क्षेत्र अंतर्गत उनके वॉट्सएप पर एक कॉल आया। इसमें फोन लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि आज हम तेरा पीछा कर रहे हैं और तेरे नजदीक पहुंच गए हैं। बम फेंककर तुम्हें जान से मार देंगे। उपदेश ने तत्काल अपनी कार रोकी और आगे चल रही दमोह पुलिस के फॉलोवाहन को रुकवाया और पुलिस कर्मियों को पूरी घटना बताई। इसके बाद वह मामले की शिकायत दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे। 

उपदेश ने बताया कि फोन लगाने वाले ने यह नहीं बताया कि वह किस बात को लेकर धमकी दे रहा है उसने तो सीधे धमकी देना ही शुरू कर दिया। इस धमकी के बारे में राणा ने बताया कि वह आईएसआई के टारगेट पर हैं उनके दो साथियों की हत्या हो चुकी है और अब इस संगठन के लोग उनकी हत्या करवाना चाहते हैं। लेकिन वे इस प्रकार की धमकी से डरेंगे नहीं, जो काम वह कर रहे हैं उसे लगातार करते रहेंगे। दमोह एसपी सुनील तिवारी ने बताया कि देहात थाना में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उस नंबर को भी ट्रेकिंग पर डाला जाएगा, जिस नंबर से धमकी देने की बात कही गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here