मुजफ्फरनगर: हाईटेंशन तारों की चिंगारी से कोल्हू व बिटौड़ों में लगी आग

मुजफ्फरनगर में तितावी क्षेत्र के गांव गढ़ी देशराज में तेज हवा के कारण हाईटेंशन तारों से निकली चिंगारी से कोल्हू में आग लग गई। इससे वहां रखी गुड़ की 350 पेटियां, उपकरणों के अलावा एक दर्जन से अधिक बिटौड़े जल गए। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग टीम ने ढाई घंटे में आग बुझाई। आग से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

गांव गढ़ी देशराज में गांव के बाहर सोमपाल ने कोल्हू लगाया है, जिसके ऊपर से 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन विद्युत लाइन जा रही है। बृहस्पतिवार दोपहर तेज हवा से विद्युत तारों से निकली चिंगारी से कोल्हू में रखी 350 गुड़ की पेटियों में आग लग गई। अन्य उपकरण व सामान भी जल गया। तेज हवा होने के कारण आग कोल्हू से चंद कदमों की दूरी पर रखे राकेश देवी, सविता, पुष्पा, सुमन, विमला, बिजेंद्री, सुशीला, सुखवीरी, सरला के एक दर्जन से अधिक बिटौड़ों में जा लगी। पता लगते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणें ने आग बुझाने के प्रयास किए। आग जब सड़क पर गेहूं की फसल की तरफ बढ़ने लगी तो ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया।विज्ञापन

फायर टैंकर का पानी हुआ खत्म
दमकल विभाग टीम के कर्मचारी केवल पानी ने लदा एक फायर टैंकर लेकर मौके पर पहुंचे थे, जिसका पानी बीच में ही खत्म हो गया। इसके बाद किसान का नलकूप व सबमर्सिबल पंप चलवाया गया। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से दमकल विभाग टीम ने आग को बुझाया। तितावी पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

विद्युत विभाग जेई अविनाश पांडेय ने मौके पर पहुंच कर नुकसान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here