एमएस धोनी ने लगाई छक्कों की हैट्रिक, हार्दिक पंड्या कभी नहीं भूलेंगे ये मार

सब्र का फल मीठा होता है और जब-जब सब्र एमएस धोनी की बैटिंग का होता है, तो उसका फल उनके फैंस के लिए सबसे मीठा होता है, जबकि सामने वाली टीम को कड़वा घूंट पीकर रहना पड़ता है. आईपीएल 2024 सीजन में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, जहां एमएस धोनी की बैटिंग का इंतजार हर कोई कर रहा है, जब भी धोनी बैटिंग के लिए आ रहे हैं तो अपने फैंस को खुश करके ही लौट रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी धोनी ने एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं छोड़ी और हार्दिक पंड्या के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक से महफिल लूट ली.

मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में बतौर क्रिकेटर धोनी शायद आखिरी बार उतरे. इसी मैदान पर 13 साल पहले 2 अप्रैल को उन्होंने एक शानदार छक्के से भारत को दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था और करोड़ों भारतीयों को खुश कर दिया था. उस छक्के की याद आज भी हर भारतीय फैन के जहन में है. अब इसी मैदान पर उनके जहन में धोनी के ये 3 छक्के भी बस जाएंगे.

धोनी के आते ही गूंज उठा स्टेडियम

रविवार 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 206 रनों का स्कोर खड़ा किया. उसके लिए ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं लेकिन माहौल तो आखिरी ओवर में ही बना जब धोनी क्रीज पर आए. 20वें ओवर में की तीसरी गेंद पर धोनी क्रीज पर पहुंचे और उनके सामने मुंबई के कप्तान हार्दिक थे. धोनी को बैटिंग के लिए उतरता देखकर ही फैंस काफी खुश थे और पूरा वानखेडे स्टेडियम धोनी-धोनी के शोर से गूंज उठा था.

फिर लगाई छक्कों की हैट्रिक

असली तमाशा तो उनकी एंट्री के बाद हुआ. धोनी ने पहली गेंद को ही सीधे लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर ऊंचे और लंबे छक्के के लिए भेजकर तहलका मचा दिया. फैंस का शोर अब आसमान चीरने के लिए काफी था. फिर हार्दिक ने सीधी गेंद रखी और धोनी ने इसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर दूसरे छक्के में तब्दील कर दिया. अब तो हर किसी को 4 गेंदों में 4 छक्कों की उम्मीद जग गई.

बस हार्दिक का आत्मविश्वास डगमगा गया था और अगली गेंद फुलटॉस रही, जिसे ‘माही’ ने डीप स्क्वायर लेग के बाहर पहुंचा कर छक्कों की हैट्रिक पूरी कर दी और फैंस की खुशियां सातवें आसमान पर थीं. आखिरी गेंद पर हालांकि धोनी छक्का नहीं जमा सके लेकिन 2 रन जरूर लिए और 4 गेंदों 20 रन बनाकर नाबाद लौटे. धोनी फैंस की तरह हार्दिक भी शायद ही ये मार भूलेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here