छत्‍तीसगढ़ में मल्टीप्लेक्स आज से शुरू, फिल्मों का होगा प्रदर्शन

: मुंबई सागा, गाडजिला सहित क्षेत्रीय फिल्में लगेगी, 110 दिनों बाद खुलेंगे मल्टीप्लेक्स प्रदेश शासन से मल्टीप्लेक्स शुरू करने का आदेश मिल गया है। इस आदेश के बाद राज्‍य में शुक्रवार से मल्टीप्लेक्स शुरू होंगे। बताया जा रहा है कि मल्टीप्लेक्स में मुंबई सागा, गाडजिला सहित कई हालीवुड की फिल्में, क्षेत्रीय फिल्में व पुरानी क्लासिक हिंदी फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इन सिनेमाघरों का संचालन सौ फीसद वैक्सीनेटेड टीम द्वारा किया जाएगा। साथ ही शासन के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन होगा। खास बात यह होगी कि काउंटर्स पर आने वाले दर्शकों को भी ई टिकट्स दिए जाएंगे।आइनाक्स लीशर लिमिटेड के रीजनल डायरेक्टर अमिताभ ठकर्ता ने बताया कि मल्टीप्लेक्स की यह शुरूआत पूरी तरह से सौ फीसद वैक्सीनेटेड के साथ की जा रही है। यह शुरूआत 29 शहरों में की जा रही है। दर्शकों का स्वागत भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं से किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here