मुंबई: बारिश के कारण कई जगह पेड़ उखड़ने की खबर, दो लोगों की मौत

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पूरी रात बारिश होने के बाद मौसम विभाग ने यहां दक्षिण पश्चिम मानसून के दस्तक देने की घोषणा कर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोलाबा में रिकॉर्ड 61.8 मिलिमीटर की बारिश दर्ज की गई वहीं संताक्रूज में 41.3 मिलिमीटर की बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने दी बड़ी जानकारी
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य अरब सागर के शेष हिस्सों, कोंकण के अधिकांश हिस्सों (मुंबई सहित), मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, कर्नाटक के कुछ और हिस्सों से आगे बढ़ गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तरी अरब सागर, गुजरात राज्य, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना के कुछ और हिस्सों, आंध्र प्रदेश के कुछ और हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी।

मानसून ने सबसे पहले 29 मई को केरल तट पर दस्तक दी थी
गौरतलब है कि देश में वार्षिक बारिश में 70 प्रतिशत बारिश मानसूनी हवाओं से होती है और इसे कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए जीवनरेखा माना जाता है। मौसम विभाग के  वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने बताया कि मानसून ने 29 मई को केरल तट पर दस्तक दी और 31 मई से सात जून के बीच दक्षिण एवं मध्य अरब सागर, पूरे केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में पहुंच गया था।

तेज आंधी-बारिश के चलते दो लोगों की मौत
इतना ही नहीं तेज हवाओं और बारिश के कारण नासिक में में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नासिक के त्र्यंबकेश्वर में एक ऑटो पर दो बड़े पेड़ गिर गए। जिसके बाद उसमें मौजूद चालक और सवारी की मौत हो गई। बाकी के दो यात्री घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here