मुंबई पुलिस ने बताया कोई सबूत न मिलने के कारण जांच को अगले आदेश तक रोका गया

ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में एक्सटॉर्शन के सबूत न मिलने की वजह से इसकी जांच अगले आदेश तक रोक दी गई है। बता दें कि मुंबई पुलिस ने जांच के लिए एसईटी (स्पेशल इंक्वायरी टीम) का गठन किया था और लगभग 20 लोगों से पूछताछ की थी। हालांकि अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही कोई सबूत प्राप्त हुआ है। इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दी है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के स्वतंत्र गवाह ‘प्रभाकर सेल’ ने आरोप लगाया कि उसने शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की मांग करने की वाली बातचीत सुनी थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने जबरन वसूली के मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसआरके की मैनेजर पूजा ददलानी ने मांगी गई  राशि का भुगतान कर दिया था लेकिन 3 अक्तूबर को आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उसे वापस कर दिया गया। पुलिस ने कथित तौर पर सीसीटीवी की भी जांच की थी जिसमें यह सामने आया कि एसआरके की मैनेजर पूजा ददलानी राशि का भुगतान करने के लिए केपी गोसावी, सैम डिसूजा से मिली थीं। हालांकि, जांच ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई है। मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टीम कुछ दस्तावेजों की प्रतीक्षा कर रही है और अभी तक कोई जांच रिपोर्ट जमा नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here