मुजप्फरनगर: आज मिले 60 कोरोना संक्रमित

मुजफ्फरनगर में कोरोना संक्रमण दोगुनी रफ्तार से फैलना शुरू हो गया है। एसडीएम जानसठ और एआरटीओ समेत जिले में 60 लोग संक्रमित मिले हैं। तीन बजे के बाद परिवहन कार्यालय बंद कराकर सैनिटाइजेशन किया गया। कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं। 

संक्रमण खतरनाक हो रहा है। एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार  की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य कर रही है। एआरटीओ विनीत मिश्रा और उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। परिवहन कार्यालय में हड़कंप की स्थिति रही। तीन बजे के बाद आमजन के लिए काम रोक दिए गए। लाइसेंस और अन्य कार्य नहीं किए गए। स्वास्थ्य विभाग ने टीम भेजकर यहां कर्मचारियों की जांच कराने का कार्य किया है। कार्यालय को सैनिटाइज किया गया। प्रभारी सीएमओ डॉ. अरविंद पंवार ने बताया कि गुरुवार शाम चार बजे तक जिले में 60 संक्रमित मिले हैं। सक्रिय केस की संख्या 128 पर पहुंच गई है। संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

बुढ़ाना, जानसठ और पुरकाजी तक खतरा
संक्रमण का दायरा बुढ़ाना, जानसठ और पुरकाजी तक बढ़ा है। गुरुवार को जांच रिपोर्ट में इन क्षेत्रों के भी मरीज मिले हैं। इससे देहात क्षेत्र में और अधिक खतरा बढ़ गया है।

एक-दूसरे के संपर्क से बढ़े मामले
जिले में संक्रमण के अधिकतर मामले एक-दूसरे के संपर्क में आने से बढ़ रहे हैं। सक्रिय 128 केस में से 53 ऐसे हैं, जो कांटेक्ट ट्रेसिंग से पकड़े गए हैं। रेंडम चेकिंग में सिर्फ 15 मामले मिले हैं। जाहिर है कि कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से खतरा बढ़ा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here