मुजफ्फरनगर: हापुड़ प्रकरण को लेकर फिर गरजे अधिवक्ता, किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। सिविल बार एसोसिएशन ने हापुड़ प्रकरण और हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे भी लगाए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम डीएम कार्यालय पर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

सिविल बार एसोसिएशन के महासचिव ब्रिजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि हापुड में अधिवक्ताओं पर पुलिस ने बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज की। जिसके विरोध में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने मांग की है कि हापुड के जिलाधिकारी, एसपी और सीओ का अविलम्ब स्थानान्तरण व दोषी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। इसी के साथ लाठीचार्ज में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाया जाए। अधिवक्ताओं के खिलाफ प्रदेश भर में दर्ज मुकदमे वापिस लिए जाए। उन्होंने लंबे समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना कराने की मांग की। इस मौके पर मीरा सक्सेना, जितेंद्र पाल सिंह, अजमेर सिंह, निपुण जैन, अभिनव अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, आनंद कुमार, प्रवेश, प्रवीण कुमार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here