मुजफ्फरनगर: कांग्रेसी नेता और पुलिस में हुई जबरदस्त भिड़ंत

मुजफ्फरनगर। जनपद में कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश फिशरमैन कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप के नेतृत्व में आरक्षण हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया।

दरअसल कश्यप समाज पिछले कई सालों से लगातार कश्यप समाज आरक्षण की मांग करता आ रहा है लेकिन केंद्र और राज्य सरकारों ने कश्यप समाज की आरक्षण की मांग को अभी तक पूरा नहीं किया। जिसको लेकर कश्यप समाज समय-समय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देकर आरक्षण की मांग कर रहा है। उसी क्रम में आज फिशरमैन कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप ने समाज के सैकड़ों लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के साथ ही कश्यप समाज के लोगों ने रेलवे ट्रैक कब्ज़ाने का प्लान बनाया और कलेक्ट्रेट से उठकर रेलवे स्टेशन की ओर जाने लगे तो मौके पर मौजूद एडीएम प्रशासन,सिटी मजिस्ट्रेट थाना सिविल पुलिस प्रभारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे। जैसे ही कांग्रेस नेता देवेंद्र कश्यप रेलवे ट्रैक को कब जाने के लिए चले तो पुलिस उन पर हमलावर हो गई और इस दौरान पुलिस और देवेंद्र कश्यप के साथ हाथापाई हुई। हाथापाई में देवेंद्र कश्यप का कुर्ता और पाजामा भी फट गया। जैसे तैसे करते हुए पुलिस प्रशासन ने भीड़ को रेलवे ट्रैक पर जाने से रोका और कलेक्ट्रेट परिसर में ही अपना ज्ञापन देने के लिए कहा। उसके बाद भीड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, देवेंद्र कश्यप ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि यह मसला कलेक्ट्रेट से नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आवास घेरने से हल होगा। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी शीतकालीन सत्र में यदि उनके आरक्षण का प्रस्ताव पास नहीं होता है तो वह दिसंबर माह में दिल्ली के लिए कूच करेंगे और वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आवास घेर कर आरक्षण की मांग को उठाएंगे। उन्होंने बीजेपी के आला नेताओं पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2012 में जब वो गोरखपुर के सांसद थे तो उन्होंने सदन में इन जातियों को अनुसूचित जाति का आरक्षण देने के लिए आवाज उठाई लेकिन दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी चुप है। इन जातियों का हक नही दे रहे है सीएम योगी द्वारा 2018 में बनाई गई जस्टिस राघवेंद्र कमेटी की रिपोर्ट भी अभी तक लागू नही की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी 2014 में बनारस की रैली में इन जातियों को आरक्षण देने का वादा किया था।  लेकिन 8 साल बाद भी अपना वादा पूरा नही किया। गृहमंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव से पहले 17 दिसम्बर 2021 को लखनऊ के रमाबाई पार्क में निषाद समाज की रैली में आरक्षण देने का वादा किया बीजेपी सरकार की वादाखिलाफी से नाराज होकर आज समाज ने आरक्षण हल्लाबोल आंदोलन किया। और सरकार को चेतावनी दी की यदि शीतकालीन सत्र में आरक्षण पास नही किया गया। तो यह समुदय दिल्ली में आंदोलन करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here