मुज़फ्फरनगर: किसानों ने जड़ा ताला तो मिल ने दिया भुगतान का आश्वासन

बुढ़ाना। भाकियू का भैसाना चीनी मिल के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। चीनी मिल अधिकारियों के व्यवहार से नाराज भाकियू कार्यकर्ताओं ने गन्ना विभाग कार्यालय पर ताला लगा दिया। मिल उपाध्यक्ष और गन्ना प्रबंधक किसानों के बीच पहुंचे और 30 जून तक 25 करोड़ और अक्तूबर तक संपूर्ण भुगतान का आश्वासन दिया।

भाकियू पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे धरना स्थल पर हुई। इसके बाद तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान, ब्लॉक अध्यक्ष संजीव पंवार के साथ कार्यकर्ता गन्ना विभाग के कार्यालय पर पहुंचे और ताला लगा दिया। मिल उपाध्यक्ष जंगबहादुर तोमर और गन्ना प्रबंधक शिव कुमार त्यागी किसानों के बीच पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने किसानों से बातचीत की।
मिल उपाध्यक्ष ने बताया कि 30 जून तक 25 करोड़, जुलाई में 48 करोड़, अगस्त में 60 करोड़, सितम्बर में 80 करोड़ और अक्तूबर में पूर्ण भुगतान कर दिया जाएगा। इस आश्वासन पर किसानों ने गन्ना विभाग कार्यालय पर लगाया ताला खोल दिया।

किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जून माह का 25 करोड़ का भुगतान 30 जून तक न मिला तो दो जुलाई को किसान फिर से गन्ना विभाग कार्यालय पर ताला लगा देंगे। भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक सभी मांगे पूरी नहीं होगी उनका धरना जारी रहेगा।
इस मौके पर सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान, विकास त्यागी, सुधीर सहरावत, पिंटू, अजीत, तैमूर राणा, इसरार, अनिल सैनी, अकबर, बाबू, सोहनवीर, प्रवीण, सोबीर, राजबीर सिंह, विपिन और धीर सिंह मौजूद रहे।

गन्ना आयुक्त के आदेश भी नहीं मान रहे चीनी मिल अधिकारी
बुढ़ाना। किसान चीनी मिल के अधिकारियों से अधिक चीनी बेचकर भुगतान करने की मांग करते आ रहे है। उप गन्ना आयुक्त सहारनपुर ने चीनी मिल के अध्याशी को 10 हजार क्विंटल चीनी प्रतिदिन बेचने की अनुमति 16 जून को दे दी थी। भाकियू नेता अनुज बालियान और संजीव पंवार का कहना है कि गन्ना आयुक्त के अनुमति पत्र को भी चीनी मिल के अधिकारी नहीं मान रहे है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि चीनी मिल के अधिकारी गन्ना आयुक्त सहारनपुर के आदेश नहीं मानते तो मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here