जयंत चौधरी बोले- खतौली का उपचुनाव किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ा जा रहा

मुजफ्फरनगर की खताैली सीट पर रालोद प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार में घूम रहे पार्टी मुखिया जयंत चौधरी ने कहा कि वह किसान और मजदूरों की हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। कहा कि इस लड़ाई में वह अकेले ही नहीं बल्कि उनके साथ गठबंधन के साथी सपा और आजाद समाज पार्टी भी है। कहा कि उन्हें गठबंधन का धर्म निभाते हुए आगे बढना होगा। दावा किया कि चुनाव में जनता जीत का ‘कलाकंद’ उन्हें ही खिलाने जा रही है।

अपने आवास पर पूर्व सांसद राजपाल सैनी और विधायक अनिल कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता।

जयंत चौधरी ने सैक्टर प्रभारियों संग की मीटिंग

जयंत चौधरी खतौली उपचुनाव में रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया के प्रचार के लिए डेरा डाले हुए हैं। सोमवार को वह पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद राजपाल सैनी के देवपुरम स्थित आवास पर पहुंचे और यहां सैक्टर प्रभारियों के साथ परिचय मीटिंग की। यहां पहुंचने पर पूर्व सांसद राजपाल सैनी और उनके सुपुत्र शिवान सैनी ने जयंत चौधरी के साथ ही सपा, रालोद और आजाद समाज पार्टी के नेताओं, विधायकों और अन्य लोगों का स्वागत किया।

यहां आयोजित बैठक को सम्बोधित करने से पूर्व जयंत चौधरी ने रालोद के खतौली विधानसभा के सैक्टर प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया और चुनाव को लेकर सेक्टर स्तर पर चल रही तैयारियों की समीक्षा की। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खतौली का यह उपचुनाव भाजपा और उसकी सरकारों की जनविरोधी और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की नीतियों से, विधायकों से और सत्ता से परेशान है। हमने इस चुनाव के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को सेक्टरों की जिम्मेदारी सौंपी है, पार्टी भी एक परिवार है और परिवार में कोई भी जिम्मेदारी छोटी नहीं होती है। जो दायित्व मिला है, उसको ईमानदारी के साथ मिलकर सभी को साथ लेकर चला जाये और पूरा करें। परिवार में कोई भी छोट बड़ा नहीं होता है। सभी महत्वपूर्ण हैं। दिल लगाकर काम किया जाये तो सफलता मिलेगी।

यात्रा छोटी नहीं मिलकर लंबा सफर तय करना: जयंत

रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने कहा कि यह यात्रा छोटी नहीं है, सबको मिलकर लंबा सफर तय करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को गठबंधन का धर्म समझाता हुए कहा कि आप सभी उनके हाथ और कान है, हम इस मैदान में अकेले नहीं है, यह हमें समझना होगा। इस लड़ाई में सपा और आसपा भी हमारे साझीदार है। सत्ता से लड़ाई है और निशान हमारा है, ऐसे में हमारा ही दायित्व बनता है कि हम अपने साझीदारों को उचित सम्मान दें और मिलकर लड़ाई लड़ें।

खतौली जीत के लिए हमें ‘कलाकंद’ खिलाने का मन जनता बना चुकी है। हम मिलकर अपने साझीदारों के साथ जनता के बीच जाकर मुंह मीठा करेंगे। आज चुनाव में जो जिम्मेदार बनाये गये हैं, चुनाव जीत के बाद भी उनकी भूमिका क्षेत्र के विकास के लिए अहम रहेगी।

उन्होंने कहा कि माहौल को समझना होगा और हम मिलकर इनसे लड़ाई लड़ेंगे तो पार पा जायेंगे। बैठक में राजपाल सैनी से उनको आश्वस्त किया कि यह चुनाव सभी मिलकर लड़ रहे हैं और इस चुनाव में जनता भाजपा के खिलाफ जनादेश देने जा रही है।

वरिष्ठ रालोद नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस दौरान मुख्य रूप से रालोद शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, थानाभवन विधायक अशरफ अली खां, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान, पूर्व विधायक राव वारिस खां, पूर्व मंत्री चौ. योगराज सिंह, धर्मवीर बालियान, रालोद के युवा प्रदेशाध्यक्ष मंजीत सिंह, आजाद समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष जगदीश पाल, सत्यवीर पूर्व प्रधान सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here