मुज़फ्फरनगर: पेपर मील में खोई तोल के विवाद में हुए संघर्ष में कई लोग घायल

मुजफ्फरनगर, भोपा। पेपर मिल में खोई डालतेे समय दो पक्षों में हुई कहासुनी व गाली गलौच के बाद जमकर धारदार हथियार चले जिसमें दोनों और से आधा दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए। संघर्ष की सूचना पर गांव में पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार लाठी फटकार भीड़ को दौड़ा कर स्थिति को नियंत्रण में किया। दोनों और से पथराव भी हुआ। घायलों को उपचार के लिए भोपा के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां से चिकित्सकों ने 4 लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था। एक पक्ष ने थाने पर तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव बाकरनगर निवासी गुलाम रब्बानी व गांव बसेडा निवासी उस्मान मुझेडा स्थित पेपर मिल के कांटे पर गन्ने की खोई की तौल करा रहे थे। पहले तौल कराने को लेकर दोनों में कहासुनी व गाली गलौच हो गयी। बसेड़ा निवासी उस्मान की भी रिश्तेदारी गांव बाकर नगर में है। मामले को लेकर उस्मान ने अपने बाकरनगर निवासी रिश्तेदार हसरत को फोन कर वहां बुला लिया। हसरत वह अन्य कुछ लोगों ने उस समय तो दोनों को समझा बुझा दिया था। इसके बाद बाकरनगर पहुंचने पर एक बार फिर दोनों पक्षों मैं गाली गलौज वह कहासुनी शुरू हो गई। देखते देखते ही जमकर धारदार हथियार चलने लगे व पथराव भी हुआ, जिससे गांव में अफरा तफरी फैल गयी।

संघर्ष के दौरान एक पक्ष के सईद अहमद, अहमद मियां, मुस्तफा, नसरत घायल हो गये तथा दूसरे पक्ष के गुलाम रब्बानी, गुलफरोग, गुल सनव्वर घायल हुए। घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगाया गया, जहां से गम्भीर रूप से घायल सईद, अहमद मियां, गुलाम रब्बानी व गुलसनव्वर को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया था। पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here