मुजफ्फरनगर: बेकार पड़ी सड़को से लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है

मुजफ्फरनगर। जनपद में विकास कार्य कराने के बडे-बडे दावे किये जा रहे है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। कई सडके ऐसी है, जिनके निर्माण कार्य शुरू करने के चक्कर में उन्हें उखाड दिया गया और कई-कई माह गुजर जाने के बाद उनका निर्माण पूरा नहीं हो पाया है और वे सडकें पहले से भी बेकार हो गई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।
थाना नईमंडी क्षेत्र के मौहल्ला बचन सिंह कालोनी की गली नम्बर 6 में लगभग छह महीने पहले पूर्व प्रधान व जिला पंचायत सदस्य श्रीभगवान शर्मा ने सडक का निर्माण कार्य शुरू कराया था, लेकिन फिर थोडा-बहुत कार्य कराकर सडक को अधूरी छोड दिया गया। मौहल्ले वालों की शिकायत है कि जिला पंचायत सदस्य के निर्देश पर ठेकेदार ने पूरी सडक को उखाड दिया और उस पर मिट्टी डाल दी, लेकिन एक महीने पहले से कार्य बिल्कुल बंद पडा है। पूरी गली में मिट्टी भराव के कारण पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के चलते कीचड हो चुका है और आना-जाना भी दूभर हो गया है, इस सम्बंध में गली नम्बर छह के निवासियों ने जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह को भी एक शिकायती पत्र भेजा है, जिसमें मांग की गई है कि सडक का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये जायें। मौहल्लावासियों का आरोप है कि इस सडक के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की मांग को लेकर कई बार जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा के पास भी जा चुके है, लेकिन पैसा न होने की बात कहकर लोगों को वहां से टरका दिया जाता है। उन्होंने निर्माण पूर्ण कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here