मुजफ्फरनगर: रामपुर तिराहा कांड में आरोपी पुलिसकर्मी को जेल

मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहा कांड में सामूहिक दुष्कर्म, छेड़छाड़ और लूट समेत अन्य गंभीर धाराओं के मुकदमे में फरार चल रहे सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। सीबीआई ने अदालत को बताया कि केस के आरोपी चार पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। गैरहाजिर नेत्रपाल सिंह के कुर्की वारंट जारी कर दिए गए। अब प्रकरण की अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी।

अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-सात के पीठासीन अधिकारी शक्ति सिंह की अदालत में सीबीआई बनाम राधा मोहन द्विवेदी पत्रावली की सुनवाई हुई। सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी परवेंद्र सिंह ने बताया कि सीबीआई ने गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद आरोपी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी राकेश मिश्रा को तीन दिन पहले हरियाणा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सोमवार को राकेश मिश्रा को जिला कारागार से अदालत में पेश किया गया। 

सीबीआई के लोक अभियोजक धारा सिंह मीणा ने अदालत को बताया कि आरोपी झम्मन सिंह, राजपाल सिंह, महेश चंद शर्मा, नेपाल सिंह की मौत हो चुकी है। मृतक बताए गए आरोपियों के विषय में आख्या देने वाले पुलिस अधिकारी को बयान के लिए 24 मार्च को उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं। अदालत से गैरहाजिर चल रहे आरोपी नेत्रपाल सिंह के कुर्की वारंट जारी कर दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here