मुज़फ्फरनगर: जिला पंचायत के वार्ड 34 को आरक्षित करने का विरोध

मुजफ्फरनगर। रालोद पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी जिला निर्वाचन कार्यालय पहंचे। जहां वार्ड 34 पर होने वाले जिला पंचायत सदस्य चुनाव के आरक्षण को लेकर रालोद नेता अजीत राठी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष आपत्ति जताई।

गौरतलब है कि 2021 में हुए पंचायत चुनाव में वार्ड 34 अनारक्षित वार्ड था,जिससे विजयी वंदना वर्मा गत एमएलसी चुनाव में विधान परिषद सदस्य चुनी गई, जिससे सीट रिक्त हो गई थी! जिला निर्वाचन अधिकारियों ने गलत तरीके अनारक्षित वार्ड को अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षित कर दिया,जिसके विरोध में रालोद नेता अजीत राठी के नेतृत्व में संजय राठी, संजीव प्रधान, विपिन मेहंदियान, अंकित प्रधान, नितेश चौधरी, आलोक प्रधान, सार्थक लाटियान, मोनू कुटबी आदि काफी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here