मुजफ्फरनगर: भाजपा नेता बताकर किया रौब गालिब, पुलिस ने दबोचा

मुजफ्फरनगर। हंगामा करने पर शहर कोतवाली पुलिस ने मिमलाना रोड निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खुद को भाजपा का जिला मीडिया प्रभारी बताकर रौब गालिब कर रहा था। हंगामे का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।

शहर कोतवाली क्षेत्र की मिमलाना रोड पर बुधवार सुबह एक सब्जी विक्रेता का रेहड़ा हटवाने के लिए एक युवक ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए। लोगों ने युवक को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। युवक ने खुद को भाजपा का जिला मीडिया प्रभारी बताते हुए रौब गालिब करना शुरू कर दिया। उसने अपना भाजपा पदाधिकारी होने का कार्ड भी दिखाया। जैसे तैसे यह मामला निबट गया लेकिन हंगामे की किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

शहर कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी युवक को पकड़ लिया। कोतवाली पुलिस का कहना हैं कि युवक मिमलाना रोड निवासी वसीम है। आरोपी युवक का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया। बता दें कि इसी युवक के खिलाफ मंगलवार को एक परिवार ने मारपीट और पिस्टल से फायर करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय व शहर कोतवाली में शिकायत की थी।

उधर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सलीम का कहना है कि वसीम उनके संगठन में पहले रहा है, लेकिन कुछ दिनों से वह पसमांदा संगठन के लिए काम रहा है। उसे भाजपा के कार्यक्रम में बुलाना बंद कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here