मुजफ्फरनगर: नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे 10 लाख रुपये

मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी स्थित अलमासपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपने ही समधि पर नौकरी का झांसा देकर रुपये ठगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसके समधी द्वारा शामली के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के लिए करीब 10 लाख रुपये ऐंठ लिए गए।

पीड़ित के मुताबिक सक्षम कुमार का रिश्ता सतीश पुत्र मुआसी की पुत्री काजल के साथ तय हुआ था। आरोपी सतीश जिला चिकित्सालय शामली मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था और योगेश पुत्र सक्षम कुमार की सगाई करने के लिये 15.01.2021 में आया था। उस समय प्रार्थी का पुत्र सक्षम कुमार बी०टैक करके सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था तो योगेश के होने वाले समधी सतीश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग मे 2017 मे बी.एच.डब्लू. के अधीन बेसिक हेल्थ वर्कर की भर्ती आयी थी ऑफ लाईन भर्ती है और यह भर्ती अभी पैंडिंग चल रही है यदि गोपनीय तरीके से बात की जाये तो तुम अपने इकलौते पुत्र सक्षम कुमार और मै अपने होने वाले दामाद को स्वास्थ्य विभाग में बतौर बेसिक हेल्थ वर्कर भर्ती करा सकता हूँ। क्योकि मेरी उ०प्र० के स्वास्थ्य विभाग मे बड़े बड़े अधिकारियों से जान पहचान है। योगेश ने कहा कि ठीक है आप मेरे पुत्र सक्षम कुमार की नौकरी लगवा दो। कुछ समय बाद योगेश के समधी सतीश ने सक्षम कुमार की नौकरी के लिए 10 लाख रूपये की मांग कर दी। योगेश ने जैसे तैसे करके 10 लाख रूपये इकटठे किये जिसमे 3 लाख रूपये अपने ससुर कालीचरण पुत्र थावरियां निवासी ग्राम सुरानी, थाना सरधना, जिला मेरठ, 3 लाख रूपये सुनील शर्मा पुत्र बालेश्वर निवासी पचैण्डा कला, थाना नई मण्डी, जिला मुजफ्फरनगर से लिये और शेष 4 लाख रूपये प्रार्थी ने अपने पास से कुल मिलाकर 10 लाख रूपये अपने समधी सतीश, समधन श्रीमति सुनीता एवं उनके पुत्र चेतन को अपने ससुर कालीचरण एवं भाई मुकेश एवं सुनील शर्मा की मौजूदगी में दे दिये थे। लॉकडाउन के दौरान योगेश के पुत्र सक्षम कुमार की भी सतीश की पुत्री काजल के साथ शादी हो गयी थी। 3 माह बीत जाने और लॉकडाउन मे ढील होने के बाद प्रार्थी ने अपने समधी सतीश से कहा कि अब तो आपके पास 10 लाख रूपये भी आ गये है। इसलिए वह अपने कहे अनुसार सक्षम कुमार की स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवा दे। लेकिन अब उनका समधी योगेश पुत्र सक्षम कुमार की नौकरी लगवा रहा है और ना ही 10 लाख रूपये दे रहा है। अब उनकी समधी योगेश की हत्या करवाने की धमकी दे रहा है। जिससे घबराकर योगेश ने आज पुलिस से मदद की गुहार लगाई और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here