मुजफ्फरनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव अब होंगे मथुरा के एसएसपी

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉक्टर गौरव ग्रोवर का तबादला हो गया है। पंजाब के लुधियाना के रहने वाले गौरव ग्रोवर को अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर का एसएसपी बनाया गया है। उनकी मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव मथुरा एसएसपी की कमान संभालेंगे। शनिवार को आईपीएस अफसरों के तबादलों की सूची जारी की गई।

मथुरा के नए एसएसपी अभिषेक यादव की गिनती तेजतर्रार आईपीएस अफसरों में होती है। उन्होंने जुलाई 2019 में मुजफ्फरनगर एसएसपी का कार्यभार संभाला था। तीन साल के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने मुजफ्फरनगर के कई बड़े अपराधियों पर कार्रवाई की। कुख्यात गिरोह का सफाया किया। कुख्यात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। 

एसएसपी अभिषेक यादव ने मुजफ्फरनगर में जहां कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसी, तो वहीं पुलिसकर्मियों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने पुलिस बैरकों से लेकर पुलिस लाइन और पुलिस दफ्तरों की काया बदल डाली। शानदार पुलिस कैफे बनवाया। पुलिसकर्मियों के लिए जिम और शानदार बैरक बनवाए। अब वह मथुरा के एसएसपी की कमान संभालेंगे। 

मथुरा से गोरखपुर ट्रांसफर किए गए एसएसपी गौरव ग्रोवर 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। आईपीएस बनने से पहले वह पंजाब में एमबीबीएस डॉक्टर थे। एसएसपी गौरव ग्रोवर को जिस समय मथुरा भेजा गया था, उस समय मथुरा पुलिस पर एक डॉक्टर के अपहरण के मामले में बदमाशों से फिरौती को हड़पने का आरोप लगा था। यह मामला काफी सुर्खियों में रहा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here